कवर्धा,असल बात छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 09.12.2024 से 20.12.2024 तक कवर्धा वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्रों...
कवर्धा,असल बात
छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 09.12.2024 से 20.12.2024 तक कवर्धा वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित कर शासन की योजनाओं एवं उपलब्धिओं के बारे में आम नागरिकों जानकारी प्रदाय किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ योजना के तहत् पौधा रोपण एवं वितरण किया गया।
आज दिनांक 15.12.2024 को कवर्धा वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्रों में वन चौपाल एवं पौधा रोपण एवं वितरण कार्यक्रम आयोजित कर ‘‘सुशासन की एक वर्ष की उपलब्धि‘‘ विषय पर जानकारी दी गयी। वन परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा के सहसपुर वृत्त अंतर्गत वन प्रबंधन समिति भठैलाटोला, वन परिक्षेत्र पंडरिया पूर्व के पंडरीखार वृत्त अंतर्गत वन प्रबंधन समिति भैसाडबर, झुमर, वन परिक्षेत्र तरेगांव के वन बोक्करखार वृत्त अंतर्गत बोक्करखार समिति, वन वृत्त कोटनापानी अंतर्गत कोटनापानी समिति, वन परिक्षेत्र कवर्धा के बोड़ला वृत्त अंतर्गत पेन्ड्रीखार, राजनवागांव वृत्त अंतर्गत खिरसाली समिति, वन परिक्षेत्र पंडरिया पश्चिम के कुकदूर वृत्त अंतर्गत बिरनपुर, कौआनार, कांदावानी, रूखमीदादर समिति आदि स्थानों में पौधा रोपण/वितरण एवं वन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा वहां उपस्थित ग्रामीणों को शासन की योजनाओं एवं उपलब्धिओं के बारे में जानकारी प्रदाय की गयी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, प.स. वृत्त प्रभारी, परिसर रक्षक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे,‘‘छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर वन चौपाल एवं पौधारोपण एवं वितरण कार्यक्रम संपन्न‘‘
असल बात