Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दिल्ली में लिफाफा पैक अथवा एक-दो दिन और लगेगा ?, छत्तीसगढ़ में ही पता चलेगा,किस जिले में कौन होगा भाजपा का नया अध्यक्ष....

दिल्ली में लिफाफा पैक अथवा एक-दो दिन और लगेगा ?, छत्तीसगढ़ में ही पता चलेगा,किस जिले में कौन होगा भाजपा का नया अध्यक्ष.... नई दिल्ली,छत्तीसग...

Also Read


दिल्ली में लिफाफा पैक अथवा एक-दो दिन और लगेगा ?, छत्तीसगढ़ में ही पता चलेगा,किस जिले में कौन होगा भाजपा का नया अध्यक्ष....




नई दिल्ली,छत्तीसगढ़. 

असल बात न्यूज़.

निश्चित रूप से आज सभी की नजर इस और लगी हुई है,इस बहुप्रतिक्षित  समाचार को जानने का सब बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं कि  दिल्ली में क्या अब लिफाफा तैयार हो गया है,और उसे,वहां से पैक कर रायपुर छत्तीसगढ़,भेजे जाने की तैयारी हो गई है.?निश्चित रूप से हम बात कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों के चुनाव की,जिस पर अंतिम निर्णय दिल्ली में होने जा रहा है. अपुस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब ताजा समाचार है कि वहां इस पर अंतिम निर्णय हो गया है. दिल्ली में छत्तीसगढ़ के भाजपा के जिला अध्यक्षों का निर्णय हो गया है और उसका लिफाफा पैक हो गया है और उसे दिल्ली से छत्तीसगढ़ भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. इस लिफाफे में छत्तीसगढ़ के किस जिले में भाजपा का नया अध्यक्ष कौन बनने जा रहा है, उनका नाम बंद है और, इसका पता,यह लिफाफे के यहां खुलने के बाद पता चलेगा.तब तक हमें भी इसका इंतजार करना पड़ेगा, कि आखिर, किस जिले में किसका नाम है.भाजपा की दिल्ली में आज संगठन पर चुनाव की राष्ट्रीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई है. इसमें संगठन को मजबूत बनाने के  विभिन्न मुद्दों पर काफी गंभीर चर्चा होने की जानकारी मिली है.

छत्तीसगढ़ में भाजपा खेमे से जुड़े लोगों के मन में अभी यही सवाल मुख्य रूप से तैर रहा है कि नए साल के आगमन के पहले तक क्या पार्टी के जिला अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी और नए जिला अध्यक्षों को,नए साल के आगमन  की खुशियां,जोरशोर से मनाने का अवसर मिल सकेगा कि नहीं. निश्चित रूप से नए साल के आगमन के पहले नए जिला अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी तो उनकी और उनके समर्थकों,कार्यकर्ताओं के नए साल के आगमन की खुशियां दस गुनी बढ़ जाएगी. दिल्ली में पार्टी के चुनाव संगठन पर्व की काफी अहम बैठक हुई है.पार्टी पूरे देश भर में, संगठन को मजबूत बनाने के लिए गंभीरतापूर्वक तैयारी कर रही है.

छत्तीसगढ़ में भाजपा के संगठनात्मक तौर पर बनाए गए 38 जिलों के लिए अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. इसके पहले मंडल अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है और जिला अध्यक्ष के चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए जिलों से नाम मंगाए गए हैं और एक जिले से अधिकतम 58 नाम तक आने की जानकारी मिली है. इस तरह से समझा जा सकता है कि इस चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में,कितना उत्साह, कितनी सक्रियता और कितनी जागरूकता रही है. जिले में जो नाम आए उन्हें निश्चित स्तर की समिति से रायशुमारी के बाद जिला चुनाव प्रभारी और पर्यवेक्षकों के द्वारा इनमें से नामों की छटनी कर प्रदेश स्तर की चुनाव समिति को भेजा गया, प्रदेश स्तर के द्वारा सभी जिला अध्यक्षों के नाम पर अंतिम निर्णय के लिए नाम दिल्ली राष्ट्रीय चुनाव समिति तक भेजे गए हैं. प्रदेश स्तर से एक जिले से तीन-तीन नाम भेजे गए हैं.अब दिल्ली में एक नाम पर मुहर लगाई जानी है.

 दिल्ली से हमारे सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार अब सभी जिले के अध्यक्षों के नाम को फाइनल किया जा रहा है. यह महत्वपूर्ण जानकारी मिली है कि राष्ट्रीय चुनाव समिति को छत्तीसगढ़ के प्रस्तावित जिला अध्यक्षों के नामों की सूची सौंप दी गई है.यह उल्लेखनीय  है कि भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल,प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, संगठन महामंत्री पवन साय और प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी खूबचंद पारख दिल्ली में ही बने हुए हैं. भाजपा संगठन चुनाव पर्व में भी  इन सभी ने हिस्सा लिया है और छत्तीसगढ़ के संगठन चुनाव की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई है.संगठन चुनाव पर्व की राष्ट्रीय बैठक में संगठन चुनाव के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है और महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.

इधर सूत्रों ने बताया है कि राष्ट्रीय चुनाव समिति के सदस्यों को छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्षों की प्रस्तावित नाम की सूची सौंप दी गई है. लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि नए जिला अध्यक्ष के नाम पर फैसला, कल ही हो जाएगा. इसमें अभी भी एक-दो दिन का समय भी लग सकता है. महत्वपूर्ण बात यह भी है कि  पार्टी की नजर, छत्तीसगढ़ में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव की ओर भी है.और इस चुनाव के होने में अभी देरी है. तो संभवत पार्टी भी, नए जिला अध्यक्षों की घोषणा करने में जल्दी नहीं करना चाहती है.


                                                        Cont.