Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नई तालीम विषय पर स्वरूपानंद महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

भिलाई . असल बात न्यूज़.    स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई तथा जगदगुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के संयुक्त तत्वा...

Also Read



भिलाई .

असल बात न्यूज़.   

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई तथा जगदगुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षार्थियो हेतु नई तालीम विषय पर पांच  दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. दुर्गावती मिश्रा स.प्रा. शिक्षा विभाग ने कहा छात्रों में नई तालीम, नई शिक्षा नीति 2020 तथा शिक्षा में संशोधित पाठ्यक्रमों, शैक्षिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी छात्रों को प्राप्त हो सके। इस कार्यशाला में बीएड एवं डीएलएड प्रशिक्षार्थी उपस्थित हुए । 

कार्यक्रम की सफलतापूर्वक संपन्नता पर महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने संपूर्ण महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया नई शिक्षा नीति समसामयिक जीवन की आवश्यकता है इसका उद्देश्य शिक्षा को अधिक समावेशी बनाना है, जिससे सभी छात्रों को समान अवसर मिल सकें जिससे सभी छात्रों को शिक्षा का लाभ मिले व शिक्षा को अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाना है, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके।

जगदगुरु शंकराचार्य कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वी. सुजाता ने इस आयोजन हेतु विद्यार्थियों एवं शिक्षको को सराहा। उपप्राचार्य डॉ. अजरा हुसैन ने समस्त प्राध्यापकों का मार्गदर्शन किया तथा छात्रों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। 

कार्यशाला के प्रथम दिवस मुख्य वक्ता के रूप में मनसा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्मिता सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा नई शिक्षा नीति 2020, शिक्षा नीति 1987 के स्थान पर आई है इस शिक्षा नीति में कंप्यूटर शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं गुणवत्ता में वृद्धि हेतु शिक्षा को महत्व दिया गया है। हमारे देश की संस्कृति तथा ज्ञान को विश्व के बड़े देशों में अपनाया तथा कई राष्ट्रों ने हमारे यहां की वस्तुओं को अपना कर पेटेंट करा लिया।

कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर मनसा महाविद्यालय की शिक्षा विभाग के डॉ. रितिका सोनी ने अपने व्याख्यान में नई तालिम 2020 को नवभारत का निर्माण करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

कार्यशाला के तृतीय एवं चतुर्थ दिवस पर नई तालीम 2020 को बीएड के पाठ्यक्रम नई तालीम पर आधारित पाठ योजना विषय पर वक्तव्य देने हेतु कल्याण पीजी महाविद्यालय, भिलाई नगर की प्राध्यापिका डॉ. के नागमणि ने पाठ योजना के प्रारूप की जानकारी दी। पाठ योजना बनाने हेतु नई तालीम की रूपरेखा को बताया तथा उस पर विस्तृत चर्चा की।

नई तालिम 2020 के अनुसार पाठ योजना निर्माण तथा उनके सभी शिक्षण सामग्री का स्पष्टीकरण किया, छात्रों के द्वारा निर्मित पाठ योजना का निरीक्षण तथा जांच भी की गई। छात्रों तथा प्रध्यापको के द्वारा किए गए जिज्ञासा का समाधान किया। कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षा विभाग की प्रा. डॉ. शैलजा पवार, सह.प्रा. डॉ. मंजू कनोजिया, स.प्रा. डॉ. अभिलाषा शर्मा, स.प्रा. डॉ. सुनीता चंद्राकर, श्रीमती मधुमिता सरकार जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन विभागाध्यक्ष शिक्षा, स.प्रा. लक्ष्मी वर्मा, स.प्रा. सुगन्धा अन्वेंकर, स.प्रा. श्रीमती अमिता जैन, स.प्रा. राधा देवी मिश्रा शिक्षा विभाग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी वर्मा, स.प्रा. ने किया।