दुर्ग,असल बात महिला सशक्तिकरण पर कार्य करते आ रही उड़ान नई दिशा संस्था ने अपना पांचवां स्थापना दिवस भिलाई के मैत्री गार्डन में मनाया इस उपलक...
दुर्ग,असल बात
महिला सशक्तिकरण पर कार्य करते आ रही उड़ान नई दिशा संस्था ने अपना पांचवां स्थापना दिवस भिलाई के मैत्री गार्डन में मनाया इस उपलक्ष्य में संस्था के द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी
इस कार्यक्रम का थीम पर्यावरण और पशु पक्षी संरक्षण पर था
महिलाओं के लिए छग की भाजीयो से बने व्यंजन तथा सलाद सजाओ प्रतियोगिता रखी गई थी
वहीं बच्चों के लिए पर्यावरण थीम पर ड्राइंग प्रतियोगिता तथा फैसी ड्रेस में वन जीव तथा पेड़ पौधे बनकर आना था
इस कार्यक्रम को लेकर महिलाओं एवं बच्चों में गजब का उत्साह दिखा
मुख्य अतिथि के तौर पर डा नवीन कुमार जैन महाप्रबंधक उद्यानिकी नगर सेवाएं शामिल हुए
निर्णायक की भूमिका में सुनीता वर्मा जी,सुमी जी, सुचित्रा गुप्ता जी,मनिमय मुखर्जी जो कि कला के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है अपनी पारखी नजरों से जजमेंट किया
संस्था की संस्थापक निधि चन्द्राकर ने बताया कि चूंकि इस बार का थीम पर्यावरण है तो हम लोगों ने भिलाई दुर्ग में पर्यावरण एवं पशु पक्षी संरक्षण है तो इस दिशा में विशेष कार्य करने वाली संस्था को सम्मानित किया
बच्चों में पर्यावरण और पशु पक्षी के लिए हमारा क्या कर्तव्य है ये बताने कि कोशिश किए
निधि चन्द्राकर ने संस्था के कार्यों के बारे में सभी अतिथियों को अवगत कराया
दिपाली मिश्रा (उपाध्यक्ष)ने धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया
कार्यक्रम की सारी जिम्मेदारी दिपाली मिश्रा तथा शशि चंद्राकर को दी गई थी जिसे उन्होंने सफलता पूर्वक सम्हाला
कार्यक्रम को सफल बनाने में , अनिता वर्मा, कविता गुप्ता, गायत्री साहु, मिनाक्षी,रुना शर्मा , के दीपा, अनिता सिंग का सहयोग रहा
असल बात,न्यूज