Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सहसपुर लोहारा में विकासखंड स्तरीय सुशासन दिवस का आयोजन

कवर्धा,असल बात कवर्धा, भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा में विकासखं...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कवर्धा, भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा में विकासखंड स्तरीय सुशासन दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री लालाराम साहू, रणबीरपुर श्री नरेश साहू, जनपद पंचायत सभापति, सदस्यगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री शिव कुमार साहू एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री 

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और उनके विचारों को याद करते हुए की गई। इस अवसर पर सुशासन शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने ईमानदारी, पारदर्शिता और जनसेवा के संकल्प को दोहराया।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल ने अपने संबोधन में कहा की भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन, नेतृत्व और उनकी नीतियां हमें सुशासन, पारदर्शिता और जनसेवा का महत्व सिखाती हैं। हमें उनकी विचारधारा को अपनाते हुए समाज और प्रशासन को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।

श्री लालाराम साहू ने कहा की

"सुशासन दिवस का उद्देश्य सिर्फ कार्यक्रम आयोजित करना नहीं है, बल्कि इसे व्यवहारिक जीवन में लागू करना है। हमें अटल जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए गांव-गांव, गली-गली में सुशासन को साकार करना है।"

रणबीरपुर के श्री नरेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा की

"अटल जी ने देश के विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए जो मार्ग दिखाया, उसे हमें आगे बढ़ाना है। उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।


इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने सुशासन की शपथ ली।

इसके पूर्व स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के बाद अटल चौक सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। श्री अटल जी की कविताएं और विचार अटल जी की विचारों को साझा किया गया, जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रेरणा मिली। महिला समूहों, युवाओं और ग्रामीणजनों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में जनपद सीईओ श्री शिव कुमार साहू ने सुशासन की भावना को बनाए रखने और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा और जिला पंचायत सीईओ श्री अजय त्रिपाठी के निर्देश पर जनपद क्षेत्र के सभी 96 ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस बड़े हर्षोउल्लास एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया, जिसमे ग्रामीण, किसान, महिलाओं की भागीदारी रही।  कार्यक्रम का समापन "अटल जी अमर रहें" के उद्घोष और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने के संकल्प के साथ हुआ।

कवर्धा,असल बात