गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए पहली बार काजल निषाद का चयन भिलाई . असल बात न्यूज़. वैशालीनगर महाविद्यालय भिलाई की बीए द्वितीय वर्ष की छात...
गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए पहली बार काजल निषाद का चयन
भिलाई .
असल बात न्यूज़.
वैशालीनगर महाविद्यालय भिलाई की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका कुमारी काजल निषाद ने इतिहास रच दिया है जब से महाविद्यालय की स्थापना हुई है तब से लेकर अभी तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में काजल निषाद वह पहले छात्रा बनी है जिसने दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया है,
गणतंत्र दिवस परेड 2025 दिल्ली में आयोजित होने वाले कर्तव्य पथ पर वैशाली नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक इस बार सलामी देने के लिए चयनित हुई है यह चयन प्रक्रिया कई इस तरह से गुजरा है सर्वप्रथम महाविद्यालय स्तर पर चयन फिर जिला स्तर पर, विश्वविद्यालय स्तर पर तत्पश्चात मध्य क्षेत्र का पटना में प्रिंआरडीसी चयन प्रक्रिया आयोजित किया गया है किया गया था जिसमें पूरे मध्य क्षेत्र से लगभग 200 योग्य और कुशल स्वयंसेवकों के बीच प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई थी जिसमें काजल निषाद ने अपनी जगह बनाई है सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से चार लड़कियों का चयन किया गया है जिसमें काजल निषाद ने अपनी जगह बनाई है गणतंत्र दिवस परेड 2025 में पूरे भारत से लगभग 200 योग्य छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है परेड करने के लिए जिसमें इस बार वैशाली नगर महाविद्यालय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कुमारी काजल निषाद के द्वारा किया जाएगा। काजल निषाद वैशाली नगर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो की स्वयंसेवक है जिसकी कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर चांदनी मरकाम है जिनके निर्देशन में काम करते हुए आगे बढ़ी है काजल निषाद की इस उपलब्धि को प्राप्त करने में महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री महेश कुमार शैलेंद्र ने अपना बहुत सहयोग प्रदान किया है गणतंत्र दिवस परेड में अपनी सहभागिता देने हेतु 1 जनवरी 2025 से लेकर 30 जनवरी 2025 तक इन्हें दिल्ली में ही रहना है महाविद्यालय की इतनी बड़ी उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती अलका मेश्राम प्रसन्नता जताते हुए काजल की इस उपलब्धि पर ढेर सारी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया है साथ ही साथ महाविद्यालय के अन्य सभी प्राध्यापकों ने इस उपलब्धि के लेने शुभकामनाएं भी प्रदान की है राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के सभी स्वयंसेवक ने काजल निषाद को बधाई दी है इस अवसर पर काजल निषाद के माता-पिता बहुत ही गर्व और प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं।