Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पाटन विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों ने सांसद विजय बघेल से आशीर्वाद लिया

दुर्ग, भिलाई.. असल बात न्यूज़.    मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों के बाद यहां भाजपाई खेमे में नए उत्साह का संचार दिख रहा है.नवनियुक्त मंडल अध्...

Also Read














दुर्ग, भिलाई..

असल बात न्यूज़.   

मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों के बाद यहां भाजपाई खेमे में नए उत्साह का संचार दिख रहा है.नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को सभी तरफ बधाइयां दी जा रही हैं. पाटन अहिवारा सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों ने  सांसद विजय से आज मुलाकात कर आशीर्वाद ग्रहण किया. यह नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष अपने बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यहां पहुंचे थे,जिससे काफी उत्साह का वातावरण नजर आ रहा था.

लोकसभा सत्र के अवसान के बाद सांसद विजय बघेल अब दिल्ली से दुर्ग लौट आए हैं.तो उनसे मुलाकात करने पूरे लोकसभा क्षेत्र से लोगों के भीड़ पहुंच रही है. नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों के साथ पार्टी कार्यकर्ता भी उनसे मुलाकात करने आ रहे हैं.आज भी विभिन्न क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष उनसे मुलाकात करने और आशीर्वाद लेने  यहां उनके भिलाई स्थित निवास पर पहुंचे. सांसद श्री बघेल ने सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनसे क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बेहतर काम करने का आवहान किया है. सांसद विजय बघेल ने कहा कि आप सब,दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी,भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष बने हैं.ऐसे में जनहित के कार्य करने के प्रति,आपकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती है.

सांसद विजय बघेल से भिलाई में उनके निवास पर पहुंचकर पाटन विधानसभा क्षेत्र के अमलेश्वर, पाटन और जामगांव आर नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों क्रमशः  कमलेश चंद्राकर, श्रीमती रानी बंछोर, महामंत्री अखिलेश मिश्रा, और कमलेश साहू ने मुलाकात की.उनके साथ इस क्षेत्र के पूर्व मंडल अध्यक्ष  खेमलाल साहू, लोकमणि चंद्राकर और लालेश्वर साहू, सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर श्रीमती निशा सोनी भी यहां पहुंचे थे.सांसद श्री विजय बघेल ने सभी को शुभकामनाएं दी.

 मंडल अध्यक्षों के साथ हेमलता पटेल किरण बंछोर,,योगेश निक्की भाले मिलन देवांगन,आदित्य सावणी,केवल देवांगन, नारद साहू संजय साहू कमलेश यादव,सूरज निर्मलकर,नारद साहू, संजू साहू, डॉक्टर आलोक पाल रमाकांत यदू, वेदाँत चतुर्वेदी, विकास सोनी, मृत्युंजय देवानंद, राम साहू,आदित्य सावर्णी,वेदप्रकाश वर्मा,,इत्यादि भी यहां आए थे.