Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


खैरागढ़ में जिला अध्यक्ष बनने के लिए तीन- नाम चर्चाओ में

  छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़.    नए जिला भाजपा अध्यक्ष को लेकर खैरागढ़ जिले में भी लोगों में धुक-धुकी मची हुई है तथा अटकलबाजियों का दौर चल र...

Also Read




 छत्तीसगढ़ .

असल बात न्यूज़.   

नए जिला भाजपा अध्यक्ष को लेकर खैरागढ़ जिले में भी लोगों में धुक-धुकी मची हुई है तथा अटकलबाजियों का दौर चल रहा है.ताजा जानकारी के अनुसार यहां इस पद के लिए तीन लोगों का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है,हालांकि,प्रदेश स्तर पर सारी लिस्ट,शार्टआउट हो चुकी है, लेकिन जब तक नाम की घोषणा नहीं हो जाती तब तक संभावनाएं ख़त्म नहीं हुई है.

 खैरागढ़,छुईखदान गंडई जिला नया जिला बना है. और निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी इस जिले में अपने आप को मजबूत करने की कोशिश समय लगी हुई है.लेकिन नया जिला बनने के बाद से इस जिले में विधानसभा चुनाव में उसे अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकती है. उपचुनाव हुआ उसमें भी कांग्रेस को जितने लिए और पिछले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी को हर का सामना करना पड़ा. ऐसी परिस्थितियों के मद्देनज़र भाजपा क्षेत्र में पार्टी को यहां अपनी मजबूती के लिए नई रणनीति बनानी होगी. इस कड़ी में यहां,नए जिला भाजपा अध्यक्ष का चयन भी काफी मायने रखेगा.

जानकारी के अनुसार, जिला अध्यक्ष बनने के कई दावेदार तो यहां,उम्र की वजह से कट गए हैं. इन परिषदीय के बाद जो नाम बच्चे हैं उसमें सर्व श्री रामाधार रजक,गिरिराज किशोर दास, और टिलेश्वर साहू का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है. पार्टी ने अध्यक्ष बनने के लिए जातिगत समीकरण, सामाजिक संरचना, व्यक्तिगत प्रभाव और सर्वानुमति पर ध्यान देने की बात कही है. टिलेश्वर साहू पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं. तीनों नेताओं की समाज के बीच सक्रियता लगातार बनी रही है.

 फिलहाल अब जो होना है दिल्ली से होना है. ऐसे मैं आम लोग और पार्टी के कार्यकर्ता 30 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं