असल बात न्युज एक युद्व नशे के विरूद्व (संकल्प अभियान ) के तहत् नशीली सिरप ब्रिकी करने वाला गिरफ्तार मुखबीर की सूचना पर स्मृति नगर पुलिस का ...
असल बात न्युज
एक युद्व नशे के विरूद्व (संकल्प अभियान ) के तहत् नशीली सिरप ब्रिकी करने वाला गिरफ्तार
मुखबीर की सूचना पर स्मृति नगर पुलिस का त्वरित कार्यवाही
आरोपी आदित्य गुप्ता के कब्जे से नशीली प्रतिबंधित कप सिरप हाइड्रोक्लोराइड 54 नग, ब्रिकी रकम 700 रू, एक नग मोबाईल जुमला कीमती 15130 रू जप्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) एवं श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक (शहर- भिलाई ) सुखनंदन राठौर, के निर्देशन एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में दुर्ग पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे संकल्प अभियान एक युद्व नशे के विरूद्व के तहत् थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा एवं चौकी प्रभारी स्मृति नगर गुरूविन्दर सिंग संधु त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति चौहान टाउन के पास बस स्टाफ में नव जवानों के खुन में जहर भरने के लिये जवानों को प्रतिबंधित नशीली सिरप को ब्रिकी करने की सूचना पर तत्काल सउनि उत्तम साहू , सउनि बाबूलाल साहू , प्रआर अनुप साहू, आरक्षक सविन्दर सिंग, लक्ष्मी नारायण, तुषार कुमार, कमल, हर्षित शुक्ला के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड़ कार्यवाही किया गया जो संदेही आदित्य गुप्ता पिता कृष्ण गुप्ता उम्र 29 वर्ष साकिन सीएसपीजी सीएल कालोनी दर्री बैराज थाना कोरबा जिला कोरबा हॉल चौहान टाउन एच 01 26 पेंट हाउस जुनवानी चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला जिला दुर्ग को पकड़ा गया जिनके पास से एक सुटकेश में रखे 54 नग नशीली प्रतिबंधित कप हाइड्रोक्लोराइड सिरप, ब्रिकी रकम 700 रू एवं एक नग मोबाईल जुमला कीमती 15130 रू को जप्त किया जाकर आरोपी आदित्य गुप्ता को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायलय में प्रस्तुत किया गया है।