कवर्धा,असल बात आज कोतवाली थाने में नववर्ष के अवसर पर शांति और समन्वय बनाए रखने हेतु होटल एवं डीजे संचालकों, वार्ड पार्षदों और प्रमुख नागरिको...
कवर्धा,असल बात
आज कोतवाली थाने में नववर्ष के अवसर पर शांति और समन्वय बनाए रखने हेतु होटल एवं डीजे संचालकों, वार्ड पार्षदों और प्रमुख नागरिकों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि नववर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण और कानूनसम्मत तरीके से मनाया जाए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, उपाध्यक्ष श्री जामिल खान, सभापति श्री देवा साहू, वार्ड पार्षद श्री संतोष यादव, श्री नरेंद्र धुर्वे, श्री राजा सिंह, डीएसपी कवर्धा श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर, प्रशिक्षु डीएसपी श्री सिद्धार्थ चौहान, तहसीलदार कवर्धा श्री परमेश्वर मंडावी, थाना प्रभारी श्री लालजी सिन्हा और जिले के प्रमुख डीजे एवं होटल संचालक उपस्थित रहे।
बैठक में अधिकारियों ने सभी से अपील की कि तेज आवाज में संगीत न बजाया जाए, यातायात नियमों का पालन किया जाए और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखा जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के असामाजिक या कानूनविरुद्ध आचरण के प्रति सख्त कार्रवाई की जाएगी।
होटल और डीजे संचालकों ने भी पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे नववर्ष के दौरान कानून का पालन करेंगे और समाज की शांति में सहयोग करेंगे।
कबीरधाम पुलिस का उद्देश्य जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है और इसके लिए सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई।
असल बात,न्यूज