नई दिल्ली,छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़. यह तो तय हो गया है कि भाजपा के जिला अध्यक्षों का नाम दिल्ली से फाइनल होगा.वहीं समीक्षा होगी,कहां क्य...
नई दिल्ली,छत्तीसगढ़ .
असल बात न्यूज़.
यह तो तय हो गया है कि भाजपा के जिला अध्यक्षों का नाम दिल्ली से फाइनल होगा.वहीं समीक्षा होगी,कहां क्या घटाना है? क्या जोड़ना है? उसे अंतिम रूप दिया जाएगा और अंतिम नाम पर वही मुहर लगेगी.लेकिन अभी आम लोगों के दिलोंदिमाग में यह सवाल जरूर कौध रहा होगा कि प्रदेश स्तर से अध्यक्ष के लिए एक जिले से आखिर कितने नाम भेजे गए हैं.जिले से जो नाम आए,उन नामों की यहां आखिर किस आधार पर छटनी की गई.और क्या सब जिलों से एक समान नाम भेजे गए हैं अथवा किसी जिले से एक नाम अथवा कहीं से दो अथवा तीन लोगों का नाम तो नहीं भेजा गया है.लेकिन हमारे पास जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार प्रदेश स्तर से जिला अध्यक्षों के लिए सभी जिलों से तीन-तीन नाम ही भेजे गए हैं. इधर यह भी खबर छन- छन कर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के जिलाअध्यक्षों की नियुक्ति के लिए भाजपा खेमे में नई दिल्ली में माथापच्ची शुरू हो गई है,लेकिन इसमें नाम फाइनल होने में अभी भी एक-दो दिन लगने की संभावना है.और इन नामों की 30 दिसंबर तक ही घोषणा हो पाने की संभावना है. वैसे प्रदेश स्तर की बैठक के बाद आम कार्यकर्ताओं को यह काफ़ी कुछ समझ में आने लगा है कि उनके जिला में भाजपा का नया अध्यक्ष कौन बनने जा रहा है. विभिन्न सूत्रों से जिला अध्यक्षों के लिए जो नाम दिल्ली भेजे गए हैं उनके बारे में हमें अपुष्ट जानकारियां मिली हैं जिन्हें हम आप तक पहुंचा रहे हैं...
रायपुर शहर- रमेश ठाकुर,ओंकार बैस,सत्यम दुआ.
रायपुर ग्रामीण-श्याम नारंग,अनिल अग्रवाल,अशोक सिन्हा
गरियाबंद- अनिल चंद्राकर, पुनीत राम सिन्हा,योगेश शर्मा
बलौदा बाजार- आनंद पारख, कृष्ण अवस्थी,ओमप्रकाश चंद्रवंशी.
धमतरी- प्रकाश बैस,कविंद्र जैन, महेंद्र पंडित.
महासमुंद-येत राम साहू,संजय शर्मा प्रदीप चंद्राकर.
कोरबा- मनोज शर्मा, गोपाल मोदी, संतोष देवांगन.
दुर्ग- सुरेंद्र कौशिक, कांतिलाल जैन, कांतिलाल बोथरा.
भिलाई- पुरुषोत्तम देवांगन,नटवर ताम्रकार, महेश वर्मा.
बिलासपुर- दीपक सिंह ठाकुर, प्रदीप कौशिक, किशोर राय.
बिलासपुर ग्रामीण -मोहित जायसवाल, अवधेश अग्रवाल, एस कुमार मनहर.
कोंडागांव- सेवक राम नेताम,अनीता नेताम, आकाश मेहता
बालोद- सेमन देशमुख,देवेंद्र जायसवाल, नरेश यादव.
राजनांदगांव- कमल सिंह राजपूत, सौरभ कोठारी,रविंद्र
महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर- श्रीमती चंपा देवी पावले( पूर्व विधायक),वीरेंद्र सिंह राणा, जमुना पांडेय.
बेमेतरा- अजय साहू, बलराम पटेल, दयावंत बंधे.
नारायणपुर -श्रीमती संध्या पवार जयप्रकाश शर्मा, गौतम गोलछा. इत्यादि.
सबसे पहले हम,आपको यह बता दे कि,हम यह जो नाम दे रहे हैं,वह हमारा अनुमान है,हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.
हमें जो ताजा जानकारी मिली है उसके अनुसार भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल,प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, संगठन महामंत्री पवन साय और प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी खूबचंद पारख दिल्ली में ही बने हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में भाजपा चुनाव संगठन पर्व की एक दिन बाद कार्यशाला होगी इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के संगठन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. इसमें संगठन को मजबूत बनाने के लिए क्या-क्या काम हो रहा है,कितने सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं कितने बूथ बनाए गए हैं, सरल पोर्टल में कितनी एंट्री की गई है? इत्यादि जैसे विषयों की समीक्षा की जाएगी.
सूत्रों से यह जानकारी मिली है उसके अनुसार सभी जिलों में जो निर्धारित श्रेणी थी, निश्चित श्रेणी के सदस्यों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पर्यवेक्षकों की बैठक हुई. उनसे जिला अध्यक्षों के चुनाव के बारे में पूरी जानकारी ली गई. पूरे नाम पर चर्चा की गई. जहां जरूरी समझ गया वहां व्यक्तिगत तौर पर 1टू 1 चर्चा की गई. रायशुमारी की गई. इसके बाद जिले के निर्वाचन पदाधिकारी और पर्यवेक्षकों ने प्रदेश स्तर पर रिपोर्ट सौपी है जिनके नाम पर वहां चर्चा की गई और वहां से तीन नाम बंद लिफाफे में दिल्ली भेजा गया है. इन नाम को तय करने में जातिवाद, व्यक्तिगत क्षमता,महिलाओं की भागीदारी जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है.
यहां एक सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या जो तीन-तीन नाम भेजे गए हैं सिर्फ उन्हीं में से है किसी एक नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा अथवा बाहर से भी किसी नाम को जोड़ा जा सकता है. तो ऐसा अनुमान है कि इसकी संभावना खत्म नहीं हुई है कि बाहर से और कोई नाम जोड़ा नहीं सकता. महिलाओं को भी भागीदारी देने में विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. जातिगत समीकरण और महिलाओं की भागीदारी के चलते भी कहीं नाम बदला जा सकता है.