कवर्धा,असल बात कवर्धा,उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज अपने लोहारा प्रवास के दौरान वार्ड 12 में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा,उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज अपने लोहारा प्रवास के दौरान वार्ड 12 में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
समाज के प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का आदिवासी परंपरा के अनुसार आत्मीय स्वागत किया। उन्हें आदिवासी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस पर श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह ने अपने प्राणों की आहुति देकर पूरे छत्तीसगढ़ को स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी का गौरव दिलाया है। उनके बलिदान को हम हमेशा याद करेंगे।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कई विकास कार्यों के लिए घोषणा भी की। उन्होंने आदिवासी मंगल भवन के निर्माण के लिए 24 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की, जिससे आदिवासी समाज को एक समर्पित स्थल मिलेगा। इसके अलावा, सलिहा बूढ़ादेव मंदिर के पास बाउंड्रीवाल के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की गई।इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने 2 लाख की लागत से रानी दुर्गावती चौक निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस चौक के निर्माण से क्षेत्र के सौंदर्यीकरणहोगा।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और गांवों व शहरों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाज के वरिष्ठ सदस्य, और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
असल बात,न्यूज