अंबिकापुर। शहर में व्यापारी के घर पर पेट्रोल बम फेंकने का मामला सामने आया है. कार सवार लोगों ने अल सुबह व्यापारी के घर पेट्रोल बम फेंककर ...
अंबिकापुर। शहर में व्यापारी के घर पर पेट्रोल बम फेंकने का मामला सामने आया है. कार सवार लोगों ने अल सुबह व्यापारी के घर पेट्रोल बम फेंककर मौके से फरार हो गए. इस घटना से व्यापारी का पूरा परिवार डरा-सहमा है. बम फेंकने की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके सहारे पुलिस जांच में जुटी है. दरअसल, पूरा मामला अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठीरमा का हैं, जहां रहने वाले संजीत व्यपारी के घर 23 दिसम्बर की अल सुबह कार सवार दो अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेंककर मौक़े से फरार हो गए. पेट्रोल बम से घर में रखे सोफे में आग भी लग गई थी, जिसे परिवार के सदस्यों ने बुझाया है. पेट्रोल बम फेंकने की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. व्यापारी ने बताया घर में पेट्रोल पंप फेंकने के बाद से ही घर के आसपास कई अनजान गाड़ियां खड़ी हो रही है, और उनके घर की भी रेकी की जा रही है, जिससे व्यापारी और उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है. व्यापारी ने कुछ संदेशों को पुलिस के सामने उजागर करते हुए घटना की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है.
घटना को लेकर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे. अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस कब तक पेट्रोल पंप संचालक के घर पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार कर पाती है.