Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अच्छे इंसान बनने के लिए अच्छी सोच जरूरी...*विंटर कार्निवाल का पहला दिन...*

  *हर परिस्थिति के लिए रहे तैयार ,हार को भी हराकर जीत में बदल दे...* भिलाई . असल बात news.   हमें जिंदगी में हर चीज के लिए तैयार रहना है,हम ...

Also Read

 







*हर परिस्थिति के लिए रहे तैयार ,हार को भी हराकर जीत में बदल दे...*

भिलाई .

असल बात news.  

हमें जिंदगी में हर चीज के लिए तैयार रहना है,हम अपनी हार को एक्सेप्ट नहीं कर पाते है,लेकिन जीवन में हार को भी हराकर जीत में बदल देना है। यह बाते प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में पहली बार प्रारंभ विंटर कार्निवाल के प्रथम दिन वरिष्ठ राजयोग टीचर एवं मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने कही।

कार्निवाल के प्रथम सत्र में स्नो बॉयज ने बच्चों को ब्रेन एक्टिविटी और एक्सरसाइज कराकर ठंडी को छूमंतर कर दिया,तत्पश्चात् सभी को ॐ ध्वनि उच्चारण के साथ मेडिटेशन कराया गया।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल ई डी पर्सनल भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई सेवाकेंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदीजी, प्राची दीदी ने दीप प्रज्वलन कर विंटर कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ किया।

पीस ऑडिटोरियम में उमंग उत्साह से भरे बड़ी संख्या में बच्चों को देखकर मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल ई डी पर्सनल (भिलाई इस्पात संयंत्र)ने कहा कि बचपन और शरारत का गहरा रिश्ता है,लेकिन हमारी शरारत से किसी का नुकसान न हो।किताबों को अपना दोस्त बनाए। 95 प्रतिशत से पास हो जाओ तो भी जरूरी नहीं कि अच्छे इंसान बने, जीवन में सबसे ज्यादा जरूरी है अच्छे इंसान बने, और अच्छे इंसान बनने के लिए अच्छी सोच जरूरी है,जो कि आप सभी इस शांत वातावरण में आने वाले दिनों में सीखेंगे।जो जीवन भर आपके काम आयेगी।

इस कार्यक्रम की प्रेरणा स्त्रोत ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि स्टूडेंट लाइफ इस बेस्ट लाइफ,हम सभी भी प्रतिदिन परम शिक्षक परमात्मा से ईश्वरीय पढ़ाई पढ़ते है। जीवन में कभी भी किसी को न दुख दो न दुख लो,खुश रहकर खुशियां बांटो। सदा अपने (पैरेंट्स) माता पिता और टीचर्स का सम्मान करे।

प्राची दीदी ने विंटर कार्निवाल की रूप रेखा बताते हुए कहा कि आने वाले दिनों के सेशन मेडिटेशन प्रैक्टिस, एग्जाम फियर,समय का सदुपयोग एकाग्रता,कॉन्फिडेंस,आंतरिक सुंदरता(इनर ब्यूटी),मन का रिमोट कंट्रोल,श्रेष्ठ सकारात्मक पॉजिटिव संकल्पों की शक्ति मुख्य रहेंगे।डिवाइन ग्रुप के बच्चों ने बम बम बोल रे स्वागत नृत्य से सभी को उमंग उत्साह से भर दिया।


 हमारी ही मुट्ठी में है आकाश सारा,जब भी खुलेगा चमकेगा सितारा गीत के साथ सभी को होमवर्क दिया गया की आज के सेशन के 5 मुख्य बाते लिखेंगे। सभी को रात्रि सोने के पूर्व मेडिटेशन करने हेतु मेडिटेशन कमेंट्री भी दी गई।कार्यक्रम का सुन्दर मंच संचालन ब्रह्मकुमारी गायत्री दीदी ने किया।इस विंटर कार्निवाल में नए बच्चे भी भाग ले सकते है।