Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पुरानी भिलाई पुलिस की त्वरित कार्यवाही

असल बात न्युज  पुरानी भिलाई पुलिस की त्वरित कार्यवाही हथखोज इंजीनियरिंग निर्माणाधीन प्लाट में मध्य रात्रि लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार आर...

Also Read

असल बात न्युज 

पुरानी भिलाई पुलिस की त्वरित कार्यवाही

हथखोज इंजीनियरिंग निर्माणाधीन प्लाट में मध्य रात्रि लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से लूट किये रकम एवं घटना में प्रयुक्त चाकु को किया गया जप्त

अन्य दो फरार आरोपियों का पता तलाश जारी


       

एजाज आलम पिता स्व. मोहम्मद लतिफ अंसारी उम्र 44 वर्ष निवासी म.नं. एलआईजी 60, हाउसिंग बोर्ड उमदा थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग का इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में निमार्णाधीन फाउंडेशन, बाउंड्रीवाल का देख रेख करता है व रात्रि मे भी वहीं काम वाले मिस्त्री हेमंत भारती के साथ देख रेख करता है। रात्रि में घर से इंजीनियरिंग पार्क हथखोज अपने कार से गया था, हेमंत भारती भी आया था, लगभग रात्रि 11.00 बजे हेमंत भारती फाउंडेशन के अंदर बने झोपड़ी में सोने चला गया और मैं अपने कार में सो रहा था। मध्य रात्रि करीबन 02.05 बजे एक अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के कार के पास आया और कार के दरवाजा को जोर जोर से पीटने लगा जब प्रार्थी कार का दरवाजा खो बाहर आया तो एक व्यक्ति चाकु दिखाकर प्रार्थी को उसके पास जो भी है उसे मांगने लगा जब प्रार्थी ने कुछ भी नहीं है बोला तो उसके उपर चाकु से वार कर दिया जिससे किसी तरह प्रार्थी ने अपने आप को बचाया उतने में अन्य दो व्यक्ति भी अपने हाथ में चाकु लेकर प्रार्थी के पास आये और उसके चाकु दिखाकर जबदरस्ती प्रार्थी के पैंट में रखे नगद 4400 रूपये को लूट कर भागे और अपने एक और अन्य साथी जो मोटर सायकल लेकर खड़ा था उसमें चारो लोग बैठकर वहां से भाग गये कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) भिलाई श्री सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री हरिश पाटिल (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में एक टीम कार्यवाही हेतु लगाया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रार्थी व शिवालिक कंपनी के गार्ड से पूछताछ करने पर आरोपियों के हुलिया के बारे में बताया गया। 

सघन पूछताछ कर इंजीनियरिंग पार्क हथखोज एवं आप पास लगे सीसीटीव्ही कैमरे को  चेक किया गया। संदेही महाराजा देवार एवं निकेत देवार को अभिरक्षा में लेकर दोनो का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से पहचान (शिनाख्तगी) कार्यवाही करायी गई प्रार्थी द्वारा सही पहचानने पर दोनो आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया जिन्होनंे घटना दिनांक को अपने अन्य साथी शेखर और कजरी जो घटना दिनांक से फरार है, जिनके साथ मिलकर इंजीनियरिंग पार्क हथखोज निर्माणाधीन प्लाट में योजनाबद्ध तरिके रात्रि में लूट की घटना को अंजाम देना बताये। आरोपी महाराजा देवार एवं निकेत देवार के द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकु को उनके निशानदेही पर बरामद कर जप्त किया एवं लूट की रकम में से अपने अपने बंटवारा में मिले पैसों में कुछ पैसे खर्च देना बताये बाकी बचे पैसे 500-500 रूपये को दोनो आरोपियो द्वारा पेश करने पर जप्त किया। बाद दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।