असल बात न्युज यातायात मुख्यालय नेहरू नगर में प्राईवेट बस संचालकों की मीटिंग लेकर दिये गये आवश्यक निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात द्व...
असल बात न्युज
यातायात मुख्यालय नेहरू नगर में प्राईवेट बस संचालकों की मीटिंग लेकर दिये गये आवश्यक निर्देश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा बस मालिकों को ड्रायवर एवं हेल्फर पर नियंत्रण रखने दिये निर्देश
राज्य शासन द्वारा लॉच किये गये बस संगवारी एप्स को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करने कहा गया
सभी बसों में स्पीड गर्वनर एवं पैनिक बटन लगाने बताया गया
यातायात नियमों का पालन न करने वाले बस चालकों का लाइसेंस होगा सस्पेंड, वाहन मालिकों ने भी दी अपनी सहमति
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर आज दिनांक यातायात कार्यालय नेहरू नगर में ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात) एवं सतानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के द्वारा जिले में संचालित हेाने वाले पाईवेट बस संचालकों का मीटिंग लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये साथ ही बस स्टेण्ड की व्यवस्था पर सुधार कार्य करने हेतु चर्चा किया गया जिसे पालन करने हेतु निर्देश दिये गयेः-
बस चालको को निर्धारित स्टापेज एवं क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने बताया गया। शराब का सेवन कर वाहन न चलाने एवं हेल्फर को वाहन चलाने न देवें। वाहन के सभी कागजात पूर्ण रखे । रोड में कभी ही वाहन रोककर सवारी न उतारने एवं न चढावे।प्रेशर हार्न का उपयोग न करने। राज्य शासन द्वारा लांच किए गए बस संगवारी एप्स को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करावें। सभी बसो में अनिवार्य रूप से स्पीड गर्वनर/पैनिक बटन लगायेे। सर्विस रोड में वाहन न चलाये सर्विस रोड पर वाहन चलाने पाये जाने पर कार्यवाही की जावेगी। बस स्टेण्ड में जो गाडियां खराब हो उसको हटाना। बस स्टेण्ड में स्थाई पार्किग न करे। नियमों का पालन न कर वाहन चलाने वाले बस चालकों का लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा।