असल बात न्युज सलाहकार समिति की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में आहूत की गई भिलाईनगर, नगर पालिक निगम भिलाई के महिला एवं बाल विकास विभाग...
असल बात न्युज
सलाहकार समिति की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में आहूत की गई
भिलाईनगर, नगर पालिक निगम भिलाई के महिला एवं बाल विकास विभाग के सलाहकार समिति की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में आहूत हुई। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना भिलाई-1 विभाग से खुर्सीपार वार्ड क्रं. 48 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए फौजी नगर वार्ड क्रं. 24 आंगनबाड़ी सहायिका, शंकर नगर छावनी वार्ड क्रं. 41 आंगनबाड़ी सहायिकाए शिवाजी नगर वार्ड क्रं. 37 आंगनबाड़ी सहायिका के नियुक्ति के लिए, प्राप्त आवेदनों को मूल्यांकन समिति की बैठक में अंतिम मूल्यांकन पत्रक मेरिट के आधार पर सूची तैयार करके दावा.आपत्ति के लिए प्रकाशन किया गया था। प्राप्त दावा-आपत्ति के निराकरण के पश्चात अंतिम चयनित सूची महापौर परिषद के समक्ष स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने के पूर्व सलाहकार समिति में रखी गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग के सलाहकार समिति द्वारा मूल्यांकन परीक्षण किया गया। महापौर नीरज पाल एवं सलाहकार समिति के सदस्यो द्वारा सभी चयनित हितग्राहियों का वरिष्ठता सूची को देखा। परीक्षण में चयनित हितग्राहियो के चयन को सही पाया गया। सर्व सम्मति से एमआईसी में भेजे जाने हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया। महापौर नीरज पाल ने बताया इससे वार्ड क्रं. 48, 24, 41 एवं 37 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का चयन हो जाने से आंगनबाड़ी के स्थानीय आवश्यकताओ की प्रतिपूर्ति होगी। वार्ड वासियों को लाभ मिलेगा।
मूल्यांकन समिति में उपस्थित सदस्य पार्षद साधना सिंह, अंजू सिन्हा, नोमिन साहू, लक्ष्मी गोपाल, उषा शर्मा, सचिव अजय शुक्ला, लिपिक मनहरण टण्डन आदि उपस्थित रहे।