Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल डिप्टी सीएम अरुण साव प्रमाण पत्र प्रदान किए

  मुंगेली.  डिप्टी सीएम अरुण साव मुंगेली जिले के करही स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के र...

Also Read

 मुंगेली. डिप्टी सीएम अरुण साव मुंगेली जिले के करही स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया. इस दौरान उन्होंने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि मेरा अधिवक्ताओं से बहुत गहरा नाता है. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस बार का सदस्य रहा हूं और आज मुख्य अतिथि के रूप में आने का मौका मिला है. मुंगेली बार का इतिहास अत्यंत वैभवशाली और गौरवशाली रहा है.

              उप मुख्यमंत्री साव ने अपना अनुभव साझा करते हुए अधिवक्ताओं से कहा कि आपकी जवाबदारी बहुत बड़ी है, इसलिए पक्षकार से मुकदमा लेने के बाद उसे न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए. वकील मुकदमा जीतता है या सीखता है, हारता नहीं है. समाज में वकीलों की बहुत प्रतिष्ठा है. समाज की सेवा में आपका भी योगदान महत्वपूर्ण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पक्षकार कितना रुपया देगा, इसका मूल्यांकन नहीं करना चाहिए. अधिवक्ताओं का पूरा ध्यान पक्षकारों को न्याय दिलाने में होना चाहिए. उन्होंने नव निवार्चित पदाधिकारियों से मुंगेली बार की गरिमा को और आगे बढ़ाने की बात कही.

ई-लाइब्रेरी की सौगात

डिप्टी सीएम ने जिला एवं सत्र न्यायालय में ई-लाइब्रेरी की घोषणा की और फर्नीचर के लिए आवश्यक पहल करने की बात कही. इसके साथ ही वहां सुविधाओं के विस्तार के लिए हर संभव सहयोग के लिए आश्वासन दिया. उन्हांेने कहा कि मुंगेली बार को आदर्श और सुविधाजनक बनाने के लिए कार्य किया जाएगा. विधायक पुन्नूलाल मोहले ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि सभी पदाधिकारीगण समाज की सेवा के लिए बेहतर कार्य करेंगे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले ने मुंगेली बार की सराहना की. उन्होंने अधिवक्ताओं को बिना किसी भेदभाव के पीड़ितों को समभाव से न्याय दिलाने की बात कही.

सभी को दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलराम देवांगन, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक वरिष्ठ श्रेणी रेशमा बैरागी पटेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित अधिवक्तागण, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.