Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शिवोम् विद्यापीठ” के तीन दिवसीय खेल महोत्सव शिवोम शिखर का भव्य समापन”

पाटन, दुर्ग. असल बात news.    शिवोम् विद्यापीठ स्कूल में तीन दिवसीय इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 21 स्कूलों के 1100 ...

Also Read





पाटन, दुर्ग.

असल बात news.   

शिवोम् विद्यापीठ स्कूल में तीन दिवसीय इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 21 स्कूलों के 1100 बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें जूनियर और सीनियर  लड़के और लड़कियों के लिए विभिन्न इंडोर और आउटडोर खेलों को सम्मिलित किया गया था। जिसमें सभी स्कूलों के बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार अपने खेल हुनर का प्रदर्शन करने का श्रेष्ठ अवसर प्राप्त हुआ। 23 दिसंबर को 'शिवोम् शिखर स्पोर्ट्स मीट' समापन में मुख्य अतिथि श्री आशु चंद्रवंशी जी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि खेल केवल एक शारीरिक गतिविधि नहीं बल्कि यह हमारी मानसिक शक्ति , आत्मविश्वास और समर्पण का परीक्षण भी है।

सभी खिलाड़ियों को शुभकामना प्रेषित करते हुए शिवोम् विद्यापीठ संस्था के चैयरमेन श्री अवधेश शर्मा जी ने कि खेलों का आयोजन केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नहीं , बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रणव शर्मा सर ने कहा कि शिवोम् विद्यापीठ संस्था का उद्देश्य है कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करके उन्हें जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है।

प्रतियोगिता में चैंपियनशिप जूनियर्स और सीनियर्स का खिताब शिवोम् विद्यापीठ सांकरा को मिला।  फुटबॉल में सीनियर्स गर्ल्स व बॉयज में भारत माता स्कूल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। क्रिकेट सीनियर्स में डावरा इंटरनेशनल स्कूल ने अपना दबदबा जमाया।असिस्टेंट डायरेक्टर श्री अशरफ अली सर ने शिवोम् विद्यापीठ में इंटर लेवल खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी स्कूलों के टीचर्स को श्रेय दिया।