कवर्धा,असल बात धान खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी केंद्रों का करे नियमित निरीक्षण कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में विकास कार्यों तथा...
कवर्धा,असल बात
धान खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी केंद्रों का करे नियमित निरीक्षण
कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में विकास कार्यों तथा अधोसंरचना निर्माण की प्रगति की गहन समीक्षा की
कवर्धा। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज समय-सीमा बैठक में विकास कार्यों तथा अधोसंरचना निर्माण की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों और अब तक अप्रारंभ हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्यों में प्रगति लाने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन कार्यों का निर्माण प्रारंभ हो चुका है, उनमें तेजी लाएं और जिन कार्यों की शुरुआत अभी तक नहीं हुई है, उन्हें शीघ्र प्रारंभ करें। कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री, विधायक निधि, सांसद निधि एवं अनुसंशा से स्वीकृत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करने व सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा जिले में 24 मिनी स्टेडियम निर्माण, नाली निर्माण, सीसी रोड, मंच निर्माण और महतारी सदन के लिए कई घोषणाएं की गई हैं, जिनकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इन कार्यों को शीघ्र और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जहां किसी भी प्रकार की समस्या आए, उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित करते हुए कार्य को पूरा किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर डॉ मोनिका कौडों, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, और जिला स्तरीय स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिले में पांच सिंचाई योजनाओं के तहत भू-अर्जन प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और हल्का पटवारी सहित सभी संबंधित विभागों को इन प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को भू-अर्जन प्रकरणों के त्वरित निपटान के लिए सख्त समय-सीमा का पालन सुनिश्चित करने को कहा, ताकि इन योजनाओं पर जल्द से जल्द प्रगति लाया जा सके। कलेक्टर ने जिले में छूटे हुए नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 3 और 4 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले विशेष शिविर की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड निर्माण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि शिविर के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। जिले में कुल 1,61,587 छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा, जिससे वे स्वास्थ्य लाभ का लाभ उठा सकें। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे पूरी गंभीरता के साथ संचालित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर के दौरान हर नागरिक को शामिल करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए। अगर किसी स्तर पर कोई समस्या आती है तो उसका तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिले में धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों में कार्य सतत रूप से जारी रहना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि खरीदे गए धान का उठाव भी नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाए। विपणन और खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि धान के उठाव और भंडारण कार्यों में तेजी लाई जाए।कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये अधिकारी केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण करेंगे और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत देंगे, ताकि उसका त्वरित समाधान किया जा सके। इस दौरान कलेक्टर ने नॉन और एफसीआई में चावल जमा करने की स्थिति की भी जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य को सुचारू रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी और चावल भंडारण प्रक्रिया को समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने महतारी सदन और मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए जिले में स्वीकृत ग्राम पंचायतों में कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने महतारी सदन और मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य की स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसे शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जल आपूर्ति और पक्की सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं और कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी न हो। गौ अभ्यारण परियोजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने इसके कार्यों में भी तेजी लाने और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में विकास कार्यों की गति को बढ़ाने के लिए हर स्तर पर समन्वय और सक्रियता आवश्यक है। उन्होंने सभी कार्यों को शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जन शिकायत और पीएमओ पोर्टल में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र और प्रभावी समाधान किया जाए, ताकि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित किया जा सके और शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे।
असल बात,न्यूज