रायपुर,दुर्ग रायपुर, दिसंबर 2024: थिंक सक्सेस वेदास इंस्टीट्यूट ने महंत कॉलेज, रायपुर के छात्रों के लिए एक विशेष करियर गाइडेंस सेशन का आयोजन...
रायपुर,दुर्ग
रायपुर, दिसंबर 2024: थिंक सक्सेस वेदास इंस्टीट्यूट ने महंत कॉलेज, रायपुर के छात्रों के लिए एक विशेष करियर गाइडेंस सेशन का आयोजन किया। इस सत्र में छात्रों को उनके भविष्य के करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई और प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी में सफलता प्राप्त करने और start up के महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए गए।
इस सत्र को वेदास इंस्टीट्यूट के प्रमुख वक्ता अरिफ खान और कोमल व्यास शर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को सरकारी परीक्षाओं जैसे upsc CGPSC, CGVYAPAM ,SSC, RAILWAY की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन दिया। साथ ही, छात्रों को उनकी रुचियों और क्षमताओं के आधार पर सही करियर विकल्प चुनने की सलाह दी।
आरिफ खान ने छात्रों को सरकारी परीक्षाओं की रणनीतियों और सही अध्ययन पद्धतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "सफलता के लिए सही मार्गदर्शन और सटीक तैयारी सबसे महत्वपूर्ण होती है।" वहीं, कोमल व्यास शर्मा ने छात्रों को आत्मविश्वास बढ़ाने, START UP की विस्तृत जानकारी और तनावमुक्त रहते हुए परीक्षा की तैयारी करने के गुर सिखाए।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने करियर से जुड़े सवाल पूछे और वक्ताओं ने उनके सवालों का समाधान करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। महंत कॉलेज के प्राचार्य ने थिंक सक्सेस वेदास इंस्टीट्यूट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सत्र छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं और उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करते हैं।
थिंक सक्सेस वेदास इंस्टीट्यूट छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन देने के लिए जाना जाता है। यह संस्थान छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित है और इसी उद्देश्य के तहत यह सत्र आयोजित किया गया।
दुर्ग,असल बात