दुर्ग,असल बात दुर्ग। वार्ड 59 हरीनगर के दो स्कूल में शुद्ध पानी की उपलब्धता की सुविधा उपलब्ध कराने सिलेंडर लगे वॉटर प्यूरीफाई मशीन का विधायक...
दुर्ग,असल बात
दुर्ग। वार्ड 59 हरीनगर के दो स्कूल में शुद्ध पानी की उपलब्धता की सुविधा उपलब्ध कराने सिलेंडर लगे वॉटर प्यूरीफाई मशीन का विधायक गजेन्द्र यादव ने लोकार्पण किये। पार्षद निधि से प्रदान किये गए मशीन से बच्चों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुँचे स्कूल के विद्यार्थियों ने विधायक का जोरदार स्वागत किये। प्रवेश द्वार से मंच तक बच्चे उनसे हाथ मिलाने आतुर रहे। इसी बीच उन्होंने केजी क्लास के बच्चों संग उनका पसंदीदा गाना भी गाए।
हरीनगर के जय पब्लिक स्कूल एवं ॐ साईं विद्या भवन में पार्षद शिवेंद्र परिहार के निधि से 10 लाख की राशि से वॉटर कूलर एवं प्यूरीफाई मशीन लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव ने फीता काटकर मशीन का उद्घाटन किये और स्कूल प्रबंधन को शुभकामनायें दी। बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए सफल होने जीवन में अनुशासन के महत्व को बताये। विद्यार्थी जीवन स्वर्णिम समय होता है जहाँ से हम जीवन के पड़ाव की ओर जाते है। उन्होंने बच्चों से वचन लिए की घर में माता पिता व बड़े बुजुर्गो का हमेशा सम्मान करें, खाना खाते वक्त मोबाइल व टीवी से दुरी बनाये। इसके अलावा पढ़ाई के साथ साथ खेल खुद में भी आगे रहने प्रेरित किये ताकी शरीर स्वस्थ रहे। इस दौरान शिक्षको को बच्चों को नैतिक शिक्षा देने कहा ताकी वैश्विकता और आधुनिकता के दौर बदलते समाज को संरक्षित रखा जा सके।
पार्षद देवनारायण चंद्राकर, शिवेंद्र परिहार, कुलेश्वर साहू, कमल देवांगन, गुड्डू यादव, डॉ. वंदना भेले, तारकेश्वर सिंह, दयाशंकर जायसवाल, मोहन पटेल, डी. एन. शुक्ला, प्रिंसिपल डॉ.जयप्रकाश शर्मा एवं प्रशांत सरकार उपस्थित रहे।
असल बात,न्यूज