Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


निगम भिलाई के प्रत्येक जोन में सोमवार को राशन कार्ड वितरण शिविरं

असल बात न्युज  निगम भिलाई के प्रत्येक जोन में सोमवार को राशन कार्ड वितरण शिविरं भिलाईनगर, नगर पालिक निगम भिलाई के सभी जोन कार्यालय अंतर्गत 1...

Also Read

असल बात न्युज 

निगम भिलाई के प्रत्येक जोन में सोमवार को राशन कार्ड वितरण शिविरं


भिलाईनगर, नगर पालिक निगम भिलाई के सभी जोन कार्यालय अंतर्गत 172 राशन दुकान (कापरेटिव) संचालित हो रहे है। जहां भिलाई क्षेत्र के नागरिक अपना राशन कार्ड ले जाकर राशन प्राप्त करते है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा सभी कोऑपरेटिव राशन दुकान संचलितों की मीटिंग ली गई है उनसे जानकारी प्राप्त किये, नवीन राशन कार्ड बन जाने के बाद वितरण क्यों नहीं हो रहा है। तो उनके द्वारा बताया गया हितग्राही अपना राशन किसी अन्य दुकान से भी ले ले रहे हैं। वह अपने पुराने कोऑपरेटिव पर नहीं आ रहे हैं चर्चा के दौरान सहमति बनी कि अब प्रत्येक सोमवार को सभी जोन कार्यालय अंतर्गत पीडीएफ नवीन राशन कार्ड वितरण के लिए शिविर लगाया जा रहा है। नागरिक सुबह 11 बजे से साम 4 बजे तक शिविर स्थल पर राशन कार्ड  राशन कार्ड प्राप्त कर सकते है। वहां पर कोऑपरेटिव दुकान संचालित करने वाले दुकानदार बैठेंगे साथ में निगम के भी कर्मचारी बैठेगे उनके द्वारा राशन कार्ड वितरित किया जाएगा। आयुक्त ने कोऑपरेटिव संचालकों से यह भी अनुरोध किया कि नागरिकों का सीधे जुड़ाव कोऑपरेटिव संचालकों से रहता है। स्वच्छ भारत अभियान में लोगों को समझाएं कि घर से गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग.अलग डस्टबिन में स्वच्छता मित्रों को देवें। सभी अपने दुकान पर प्रचार सामग्री भी रखें, उन्हे प्रदान की गई।

कोऑपरेटिव संचालकों ने बताया कि नगर निगम भिलाई क्षेत्र लगभग 600 से अधिक  राशन कार्डधारी अपना राशन कार्ड बनवा कर विदेश चले गए हैं। उन्हें भी राशन कार्ड नवीनीकरण करवाना है। जो नहीं करवा रहे हैं। राशन कार्डधारी 1.12.2024 से 28.02.2025 तक अपना राशन कार्ड नवीनीकरण करा सकते है। लगभग 40000 राशन कार्डधारियो का राशन कार्ड पुराना है। जो अभी तक अपना राशन कार्ड प्राप्त नहीं किए है। वे सभी शिविर स्थल पर जाकर अपना राशन कार्ड नवीनीकरण जल्द से जल्द करा लें। राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं होने से नागरिको को राशन प्राप्त होने में परेशानी होगी। एक बार राशन कार्ड नवीनीकरण हो जाएगा तो किसी भी कोऑपरेटिव राशन दुकान से राशन ले सकते हैं। सभी जोन कार्यालय में फूड अधिकारी की नियुक्ति है।

जोन क्रमांक-1 नेहरू नगर एवं जोन क्रमांक-2 वैशाली नगर में चंद्रभान बद्येल व कविता ठाकुर को दायित्व सौंपा गया है। वही जोन क्रमाक-3 मदर टेरेसा नगर एवं जोन क्रमांक-4 शिवाजी खुर्सीपार में आयुतोष चंद्राकरए तथा जोन क्रमांक-5 में वसुधा गुप्ता की डयूटी लगाई गई है। नागरिक फूड अधिकारी से संपर्क कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अंत में सब लोग मिलकर के स्वच्छता बनाए रखने एवं लोगों को प्रेरित करने के लिए स्वच्छता शपथ लिए।

बैठक के दौरान प्रोगामर दीप्ति साहू,  स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,  रीता चतुर्वेदी आदि उपस्थित  रहे।