नई दिल्ली, छत्तीसगढ़. असल बात news. 0 विशेष संवाददाता देश में चल रहे तमाम राजनीतिक उठापटक और नए घटनाक्रमों के बीच भारतीय जन...
नई दिल्ली, छत्तीसगढ़.
असल बात news.
0 विशेष संवाददाता
देश में चल रहे तमाम राजनीतिक उठापटक और नए घटनाक्रमों के बीच भारतीय जनता पार्टी अपने संगठनात्मक चुनाव को शीघ्र से शीघ्र पूरा करने की कोशिश में लगी हुई है. ऐसे में संभावना है कि आगामी जनवरी महीने में भारतीय जनता पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. इसका चुनाव 20 जनवरी तक करा लिए जाने की संभावना है. अभी पार्टी अपने मंडल अध्यक्षों का चुनाव कराने में व्यस्त है और उसके बाद 15 जनवरी तक जिला के अध्यक्षों का भी चुनाव कर लेने की तैयारी की गई है. पार्टी का यह मानना है कि पार्टी में किसी भी रूप में लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह से बनी रहना चाहिए. छत्तीसगढ़ में आज कई जिलों में मंडल अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी.
भाजपा में अभी जिस तरह से मंडल अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों और उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी की गई है उससे स्पष्ट है कि पार्टी को आगामी जनवरी महीने में पूर्ण कार्यकाल वाला अध्यक्ष मिल जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिछले दिनों राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और प्रदेश इकाई से संबंधित के लिए केंद्रीय परियोजकों की नियुक्ति की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे दोनों बड़े राज्यों में राष्ट्रीय महामंत्री विदेश तावडे को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश को मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है. इनके सहयोग के लिए सरोज पांडेय, गजेंद्र सिंह पटेल और रविंद्र मेनन को जिम्मेदारी दी गई है.
राशि महामंत्री सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल असम झारखंड और हरियाणा का केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है
इनके साथ संजय जयसवाल अमित मालवीय और शत्रु बिष्ट को लगाया गया है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधांशु को हिमाचल प्रदेश से जम्मू कश्मीर लद्दाख और उत्तराखंड का पर्यवेक्षक बनाया गया है. इनके साथ सरस्वती श्रीकांत शर्मा राजकुमार और श्रीनिवास रखे गए हैं.
राशि महामंत्री अरुण सिंह को महाराष्ट्र गोवा,दमन दीप और दादर नगर हवेली क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. राशि महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान पंजाब चंडीगढ़ और गुजरात का पर्यवेक्षक बनाया गया है.