असल बात न्युज हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता चंद घंटो में आरोपी वैशाली नगर पुलिस की गिरफ्त में आरोप...
असल बात न्युज
हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता
चंद घंटो में आरोपी वैशाली नगर पुलिस की गिरफ्त में
आरोपी से एक नग कटर जप्त
सूरज बंजारे पिता भागवत बंजारे उम्र 22 वर्ष साकिन राजीव नगर जैतखाम के पास मुस्लिम कब्रिस्तान के सामने वैशाली नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि लगभग 09.00 बजे के आसपास राजीव नगर जैतखाम के पास खड़ा था उसी समय थानु यादव और कालू सरदार दोनो आकर गाली गलौज करने लगे जिस पर मेरे द्वारा मना करने पर मेरे साथ मॉ गहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से थानु यादव द्वारा धारदार वस्तु से हाथ के अंगुठे में तथा कालू सरदार उर्फ विकास सिंह द्वारा पत्थर से मारपीट करने की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु लगायी गयी। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये कालू सरदार उर्फ विकास पिता पप्पु सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन रामनगर आजाद चौक चौधरी खटाल के पास वार्ड क्र.-16 थाना वैशाली नगर को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक नग कटर जप्त किया गया। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी कालू सरदार उर्फ विकास पिता पप्पु सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन रामनगर आजाद चौक चौधरी खटाल के पास वार्ड क्र.-16 थाना वैशाली नगर को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में हत्या का अपराध पंजीबद्ध है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।