रायपुर,असल बात श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर द्वारा आज डॉ भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में केंसर विभाग में ठंड को देखते हुए समाज के लोगों...
रायपुर,असल बात
श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर द्वारा आज डॉ भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में केंसर विभाग में ठंड को देखते हुए समाज के लोगों द्वारा सहयोग से जरूरतमंदो को कंबल वितरण किया गया श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के अध्यक्ष प्रहलाद मिश्र एवं सहसचिव बसंत तिवाड़ी ने बताया कि आगामी ठंड को देखते हुए रायपुर शहर के हर जगह पहुंच कर कंबल वितरण करने का विचार किया गया इस कड़ी में कंबल वितरण का कार्य डॉ भीमराव अम्बेडकर अस्पताल से चालू किया गया है, कंबल वितरण करने में गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के अध्यक्ष प्रहलाद मिश्र, सचिव नरेश शर्मा, महिला मंडल की अध्यक्ष प्रतिमा पुजारी, सचिव गरिमा व्यास, उषा पुजारी, युवा मंडल के अध्यक्ष गिरीश जोशी, सचिव अभिषेक शर्मा, समाज के कोषाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा,सह सचिव बसंत तिवाड़ी उपस्थित हो कर जरुरतमंदों को कंबल वितरण किया गया और रायपुर शहर के हर जगह पहुंच कर कंबल वितरण करना का एक संकल्प लिया।