कबीरधाम,असल बात दिनांक 20.12.2024 को थाना प्रभारी राजेश चंड को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भोदा में जगेलाल पटेल के ट्यूबवेल के पास ...
कबीरधाम,असल बात
दिनांक 20.12.2024 को थाना प्रभारी राजेश चंड को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भोदा में जगेलाल पटेल के ट्यूबवेल के पास कुछ लोग 52 पत्ती ताश से रुपए पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर दबिश दी गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. संजय पटेल, पिता सखाराम पटेल, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम भोदा।
2.उत्तरा पटेल, पिता डोंगरू पटेल, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम खैरबना खुर्द।
3. मलेश पटेल, पिता भदेराम, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम भोदा।
4. सहेस पटेल, पिता रजेलाल पटेल, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम भोदा।
5. विष्णु पटेल, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम गोंडा।
जप्त सामग्री का विवरण:
- नगदी ₹16,400।
- एक प्लास्टिक की फटी बोरी।
- 52 पत्ती ताश।
- तीन एंड्रॉयड मोबाइल (कीमत लगभग ₹10,000)।
- दो कीपैड मोबाइल (कीमत लगभग ₹2,000)।
कुल जप्त सामग्री का मूल्य: ₹28,400।
आरोपियों के विरुद्ध थाना बोड़ला में अपराध दर्ज कर जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिले में जुआ, सट्टा, शराब, गांजा और अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी
असल बात,न्यूज