Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


राजधानी रायपुर में गौ मांस की बिक्री, नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाने की कोशिश, आठ आरोपी पकड़े गए,दो महिलाये भी शामिल

*गौमांस बिक्री के मामले में अन्य 02 महिला आरोपी गिरफ्तार *प्रकरण में अब तक 02 महिला सहित कुल 08 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार   रायपुर . ...

Also Read



*गौमांस बिक्री के मामले में अन्य 02 महिला आरोपी गिरफ्तार

*प्रकरण में अब तक 02 महिला सहित कुल 08 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार

 रायपुर .

असल बात न्यूज़.  

यह विडंबना है दुर्योग है अथवा नियम कानूनों की धज्जियाँ उडाने की कोशिश. राजधानी रायपुर में गौ मांस खुलेआम बेचते हुए लोगों को पकड़ा गया है. इसकी बिक्री करने के आरोप में आठ लोगों को पकड़ा गया है जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है.ये आरोपी वहां आजाद चौक मोमिन पारा में गौ मास की बिक्री करते पकड़े गए हैं. इन्हें पिछले 9 जनवरी को पकड़ा गया था और उसके बाद, उनसे पूछताछ में जो जानकारियां सामने आई है उसके आधार पर महिला आरोपियों को पकड़ा गया है. पकड़े गए आरोपियों में एक 80 साल का वृद्ध भी है महिला आरोपियों से पूछताछ की गई है.

थाना आजाद चौक के धारा 299, 325 बी.एन.एस. तथा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6, 10 के प्रकरण में थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत मोमिनपारा स्थित एक मकान में गौमांस बिक्री करते कुल 06 आरोपी 01. समीर मण्डल पिता साईफल मण्डल उम्र 36 साल निवासी नंदग्राम मधबापुर ग्राम जे एल नंबर 152 थाना कोतुलपुर जिला बांकुरा कलकत्ता पश्चिम बंगाल। हाल पता - दरगाह वाली गली मौदहापारा रायपुर। 02.खुर्शीद अली पिता गुलाम अली उम्र 80 साल निवासी मोमिनपारा दुलदुल गली के पास थाना आजाद चौक रायपुर। 03. मोह. मुन्तजीर हैदर उर्फ हैदर पिता खुर्शीद अली उम्र 30 साल निवासी डॉ. भागवत क्लिनिक के सामने मोमिन पारा थाना आजाद चौक रायपुर। 04.अशफाक अली पिता खुर्शीद अली उम्र 47 साल निवासी मोमिनपारा जे के किराया भण्डार के सामने थाना आजाद चौक रायपुर। 05. अरमान हैदर पिता खुर्शीद अली उम्र 28 साल निवासी मोमिनपारा दुलदुल गली हाण्डीपारा थाना आजाद चौक रायपुर। 06. मोह. ईरशाद कुरैशी पिता मोह0 रज्जाक कुरैशी उम्र 28 साल निवासी बिलाल नगर बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर को  9 जनवरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौमांस, नायलोन रस्सी, लकडी का गुटका, तराजू, किलो बाट, मांस काटने का 04 बडा हथियार/चाकू तथा बिक्री रकम नगदी 2550 रूपये जप्त किया गया था। 

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर प्रकरण में संलिप्त 02 महिला आरोपी बिलकिस बानो एवं एरम जेहरा को गिरफ्तार किया जाकर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।  

*गिरफ्तार महिला आरोपी

*01. बिलकिस बानो पति खुर्शीद अली उम्र 70 साल निवासी मोमिनपारा थाना आजाद चौक रायपुर।

*02. एरम जेहरा पिता असगर अली उम्र 30 साल निवासी मोमिनपारा थाना आजाद चौक रायपुर।