कोण्डागांव . असल बात news. पूरे प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव की तैयारियां तेज हो रही है.अभी सभी जगह इस चुनाव के लिए मतदाता सूची तैय...
कोण्डागांव .
असल बात news.
पूरे प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव की तैयारियां तेज हो रही है.अभी सभी जगह इस चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम किया जा रहा है. कोंडागांव में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित एवं संशोधन के लिए अंतिम तारीख 5 जनवरी तक निर्धारित की गई है.
.छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु नगरपालिका परिषद कोण्डागांव, नगरपंचायत फरसगांव और केशकाल क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचक नामावली से संबंधित दावा आपत्ति लेने का कार्य दिनांक 31 दिसंबर 2024 से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा। नगरपालिका क्षेत्र हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा०) व तहसीलदार, नगरपंचायत क्षेत्र फरसगांव, केशकाल हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा०) केशकाल, फरसगांव एवं तहसीलदार केशकाल, फरसगांव को दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। नाम जुड़वाने हेतु प्रस्तुत दावा से संबंधित वार्ड के अंतर्गत दावाकर्ता का नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचक नामावली 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर सभी पात्र व्यक्तियों को सम्मिलित किया जाना है। प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने, विलोपित एवं संशोधन करने हेतु दिनांक 31 जनवरी 2024 से 05 जनवरी 2025 तक कार्यालयीन दिवस समय प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 5.00 बजे तक एवं अंतिम दावा प्रस्तुत 06 जनवरी 2025 को अपरान्ह 03:00 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को किया जाएगा।