Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा के पार्थिव शरीर का क्षत विक्षत अवशेष मिला,घटना स्थल को सुरक्षित रख, भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित करने की कार्रवाई जारी

  छत्तीसगढ़. असल बात न्यूज़.  जिला :दंतेवाड़ा/बीजापुर मैं पिछले 6 जनवरी को नक्सलियों के द्वारा किए गए आईई डी ब्लास्ट में मृत सिविलियन ड्राइवर...

Also Read




 छत्तीसगढ़.

असल बात न्यूज़. 

जिला :दंतेवाड़ा/बीजापुर मैं पिछले 6 जनवरी को नक्सलियों के द्वारा किए गए आईई डी ब्लास्ट में मृत सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा के पार्थिव शरीर का क्षत विक्षत अवशेष पाया गया है. सुरक्षा बल के लोगों के द्वारा अभी,घटना स्थल को सुरक्षित रख,  भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित करने की कार्रवाई जारी है.

 गौरतलब है कि  पिछले 3 जनवरी  को नक्सल विरोधी सर्च अभियान में चार जिलों  की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। गश्त सर्चिंग से वापसी के दौरान नक्सलियों के द्वारा 6 जनवरी को डीआरजी दंतेवाड़ा के एक चारपहिया वाहन को IED ब्लास्ट कर दिया गया था जिसमें डीआरजी दंतेवाड़ा के 8 जवान और एक सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा शहीद हो गये थे। IED ब्लास्ट में सभी शहीद कि शरीर छिन्नभिन्न हो गये थे।  जिला बीजापुर अंतर्गत हुए IED विस्फोट की घटना में शहीद 08 जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शरीर को दिनांक 7 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में अंतिम सलामी देकर ससम्मान विदाई दी गई। 

विगत तीन दिनों से घटनास्थल के आस पास सुरक्षा बलों एवम गोताखोर टीम के द्वारा गहन सर्चिंग अभियान जारी था कि सर्चिंग के दौरान कल दिनांक 08.01.2025 को  डीआरजी बल को सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा के पार्थिव शरीर के एक और अवशेष अंबेली नाला में  मिले जिन्हें विधिक कार्यवाही तथा फॉरेंसिक कार्यवाही पूरी करने के पश्चात धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार  कार्यवाही हेतु आज दिनांक 09.01.2025 के परिजनों के सुपुर्द किया गया। घटना स्थल को सुरक्षित रखते हुए, घटना स्थल से समस्त भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा हैl