Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्रांतीय अग्रवाल संगठन कराएगा सभी धर्म और जाति की सनातन धर्मावलंबी कन्याओं का नि:शुल्क सामूहिक विवाह, 1 मार्च 2025 को होगा भव्य आयोजन, 51 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य: सभी को मिलेंगे घर गृहस्ती के अनेक सामान

रायपुर,असल बात रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आगामी फुलेरा दूज 1 मार्च 2025 को निःशुल्क सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया ज...

Also Read

रायपुर,असल बात



रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आगामी फुलेरा दूज 1 मार्च 2025 को निःशुल्क सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया जा रहा है। संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल एवं प्रमुख सलाहकार श्री दीनदयाल गोयल ने बताया कि, इस सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत, उन सभी परिवारों से आवेदन आमंत्रित हैं जिन्हें, अपनी कन्या का विवाह इस सामूहिक आयोजन में निःशुल्क संपन्न कराना है। उद्देश्य है कि कन्या के विवाह में होने वाले अनाप-शनाप खर्च को लेकर जो मां-बाप चिंतित रहते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार से यह राहत मिल सके, वैदिक संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति परिवारों की रुचि बड़े। 

आयोजन के संयोजक श्रीमती शोभा केडिया,रमेश अग्रवाल ऑक्सीजोन , रमेश बंसल (पटाखा वाले) ने बताया कि, रायपुर जिला अग्रवाल संगठन रायपुर जिला महिला अग्रवाल संगठन की पूरी टीम इस कार्य में जोर-जोर से लगी हुई है।

रायपुर जिला अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष हरिकेश पालीवाल, महासचिव गोविंद अग्रवाल, महिला संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल, महासचिव श्रीमती निधि अग्रवाल, संरक्षिका श्रीमती अनीता अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, सचिव श्रीमती सारिका खेतान ने बताया कि


*यह सामूहिक विवाह एकदिवसीय होगा जिसमें संपूर्ण वैदिक रीति से विवाह संपन्न कराए जाएंगे. सामूहिक विवाह में विवाह कराने के इच्छुक तय जोड़े, आवेदन करें,अपना संपूर्ण विवरण प्रेषित करें।*शानदार पवित्र वातावरण में संपन्न होने वाले इस सामूहिक कन्या विवाह समारोह में सम्मिलित होने वाले वर वधु को अनेक प्रकार के घर गृहस्ती में उपयोग में आने वाली सामग्री भी भेंट स्वरूप प्रदान की जाएगी, सामूहिक विवाह पूरी तरह से निशुल्क होगा,

51 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है, अभी तक 11 जोड़े तय हो चुके हैं 

*विवाह स्थल: होटल एंट्री पॉइंट, ट्रांसपोर्ट नगर, बंजारी माता मंदिर के सामने, रायपुर (छत्तीसगढ़)*


संपर्क सूत्र :


1.श्री दीनदयाल गोयल, रायपुर 

मो. 98268 32400


2.श्रीमती शोभा केडिया कोरबा

मो. 98279 45040


3.श्री रमेश अग्रवाल (ऑक्सीजोन) रायपुर

मो. 92000 36509


4.श्री रमेश बंसल (फटाका) रायपुर

मो. 91315 98653


छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन 

महिला संगठन  युवा संगठन

रायपुर जिला अग्रवाल संगठन ,

रायपुर जिला महिला अग्रवाल संगठन

प्रांतीय कार्यालय : 

श्री हनुमान मार्केट, राठौर चौक, रामसागर पारा, रायपुर