भिलाई. असल बात न्यूज़. दस जनवरी को हर जगह विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया गया। इसके उपलक्ष्य में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए ...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
दस जनवरी को हर जगह विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया गया। इसके उपलक्ष्य में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय में इस अवसर पर हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही श्रीमती सुशीला शर्मा विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र नें विश्व हिंदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए विश्व में हिंदी के महत्व को बताया। और यह भी बताया कि 2006 से इस दिन को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। विश्व हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य है हिंदी भाषा के साहित्य, संस्कृति और जीवन दर्शन को विश्व स्तर पर उजागर करना है।
श्री महेश कुमार अलेंद्र विभागाध्यक्ष संस्कृत नें अपने उद् बोधन में कहा कि हिंदी भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों में बोली जाती है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए की हिंदी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। हिंदी भाषा दुनिया भर में लोगों को जोड़ने और उनमें एकता बनाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। यह हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर और गर्व का प्रतीक है। श्रीमती कौशल्या शास्त्री ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन किया।
बी. ए. अंतिम वर्ष की छात्रा राखी साहू अंजलि साहू और बी.एस.सी अंतिम वर्ष के छात्र जीत कुमार साहू ने भी अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाया।