दुर्ग जिले को भी मिल सकता है एक मंत्री, 10 जनवरी के बाद, साय मंत्रीपरिषद के विस्तार की संभावना छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़. ...
दुर्ग जिले को भी मिल सकता है एक मंत्री, 10 जनवरी के बाद, साय मंत्रीपरिषद के विस्तार की संभावना
छत्तीसगढ़ .
असल बात न्यूज़.
0 विशेष संवाददाता
एक समय के समीकरणों को देखकर लग रहा था कि दुर्ग जिले से आगामी पांच वर्षों तक कोई मंत्री बन नहीं सकेगा. लेकिन परिस्थितियों बदल रही हैं नए समीकरण बन रहे हैं.अब लग रहा है कि दुर्ग जिले से भी किसी को साय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.यहां से मंत्रिमंडल में विधायक गजेंद्र यादव के मंत्री बनने की संभावना बढ़ रही है. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल में अभी कुल 10 मंत्री हैं और दो मंत्री बनाया जाना शेष है.
छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी है.ऐसे में यहां दो और मंत्री बनाया जाना शेष है. प्रदेश में अब स्थानीय निकाय का चुनाव होने जा रहा है यह एक बड़ा चुनाव है जिसमें आम कार्यकर्ता जुड़े होते हैं. बताया जाता है कि ऐसे में यह तय किया गया है कि इस चुनाव के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाना चाहिए.इससे जिन क्षेत्रों में मंत्री नहीं है वहां मंत्रियों को जगह मिल जाएगी.
सूत्र बताते हैं कि भाजपा नेतृत्व में पहले यह मानसिकता बनी रही है कि दुर्ग जिले से इस 5 वर्ष के दौरान किसी को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि पिछली कांग्रेस की सरकार के दौरान इस जिले से तीन मंत्री थे तब मुख्यमंत्री और गृह मंत्री भी इसी जिले से थे. ऐसे में इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि उस दौरान इस जिले में विकास के बड़े काम हुए हैं.ऐसे में यह अवधारणा बनी रही है कि जो क्षेत्र विकास से उपेक्षित रहे हैं वहां से मंत्री बनाया जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल में अभी सर्वश्री अरूण साव, उप मुख्यमंत्री व विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री, और श्री राम विचार नेताम, श्री ओपी चौधरी,श्री दयाल दास बघेल,श्री केदार कश्यप,श्री लखन लाल देवांगन,.श्री श्याम बिहारी जायसवाल और श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री हैं. वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को पार्टी ने लोकसभा की टिकट दे दी, और उस चुनाव में जीत कर उनके विधानसभा से इस्तीफा दे देने के बाद मंत्रिमंडल से एक पद और रिक्त हो गया है. ऐसे में यहां दो और मंत्री बन जाने की जगह शेष हो गई है. ताजा घटनाक्रम बता रहे हैं की पार्टी अब इन रिक्त पदों पर शुरू मंत्री बनाने की तैयारी कर रही है.
ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि नई परिस्थितियों में दुर्ग जिले से और रायपुर अथवा बिलासपुर जिले से किसी को मंत्री बनाया जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी अभी अन्य पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग को आगे बढाने पर फोकस कर रही है.