भिलाई. असल बात news. दस जनवरी हिन्दी भाषा के सम्मान और प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित है। इसे विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस...
भिलाई.
असल बात news.
दस जनवरी हिन्दी भाषा के सम्मान और प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित है। इसे विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई में हिन्दी विभाग द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर “हरमन का उत्सव आजादी का अमृत महोत्सव” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिन्दी ने कहा हिन्दी हमारी मातृभाषा व राष्ट्रभाषा है। आज हिन्दी विश्व की सबसे अधिक बोले जाने वाली तीसरी भाषा है। यह विश्व के अनेक देशों में बोली जाती है विश्व हिन्दी दिवस का मुख्य उद्देश्य हिन्दी भाषा को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना हिन्दी के साहित्य संस्कृति और समृद्धि को उजागर करना है। निबंध में विद्यार्थियों की प्रतिभागिता हिन्दी के प्रति उसके अनुराग को प्रदर्शित करता है।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने विश्व हिन्दी दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम आयोजन के लिये हिन्दी विभाग को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुये कहा हिन्दी अब सुरक्षित हाथों में है। हिन्दी भाषा दुनिया भर में बसे लोगों को जोड़ने और एकता के सूत्र में बांधने का महत्वपूर्ण जरिया है। दुनिया भर में हिन्दी बोलने वालों की संख्या बढ़ रही है। यह हमारे लिये गर्व की बात है कि हिंदी भाषा अब न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोगों के बीच संवादों का माध्यम बन गई है। बॉलीवुड फिल्मों के माध्यम से भी हिन्दी में प्रचार और प्रसार बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ. मीना मिश्रा विभागाध्यक्ष गणित, डॉ. शर्मिला सामल विभागाध्यक्ष वाणिज्य उपस्थित हुई उन्होंने कहा विद्यार्थियों ने बहुत अच्छे निबंध लिखे है हिन्दी हमारी सनातन धर्म व परंपराओं को समझाने के लिये आवश्यक है।
विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है- प्रथम स्थान शीतल साहू बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय खुशी बीसीए प्रथम सेमेस्टर, निकिता वर्मा बीएससी प्रथम सेमेस्टर, सांत्वना अंजली चौबे बीए तृतीय वर्ष रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. कामिनी वर्मा, मधुपटवा स.प्रा. गणित विभाग ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकायो के विद्यार्थी शामिल हुए।