Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हजरत बाबा महबूब शाह दातार (उर्स) की 119वीं वर्षगांठ को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

कबीरधाम,असल बात हजरत बाबा महबूब शाह दातार (उर्स) की 119वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक...

Also Read

कबीरधाम,असल बात


हजरत बाबा महबूब शाह दातार (उर्स) की 119वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा (IAS) एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशानुसार थाना कवर्धा में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर ने की।  

बैठक में मुस्लिम ट्रस्ट, दरगाह कमेटी और मोहल्ला कमेटियों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न करना था। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु लाउडस्पीकर और डीजे के उपयोग पर सख्त नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए।  

बैठक में एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक, उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर, तहसीलदार श्री परमेश्वर मांडवी, थाना प्रभारी श्री लालजी सिन्हा के साथ मुस्लिम ट्रस्ट कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री तौफीक खान, सचिव श्री जुनैद हिगोरा, दरगाह कमेटी के अध्यक्ष श्री इकराम खान, कोषाध्यक्ष श्री शेख शोएब रजा, और सदस्यगण श्री इब्राहिम कादिर, श्री सलीम खान, श्री साजिद अली, श्री इरफान अली एवं श्री सोहेल खान उपस्थित रहे।  

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी आयोजकों ने प्रशासन और पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।  

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस और प्रशासनिक टीम द्वारा विशेष निगरानी की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आयोजन को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अपने-अपने दायित्व निभाने का संकल्प लिया।

असल बात,न्यूज