आज छत्तीसगढ़. असल बात न्यूज़. छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की अभी 11:00 बजे अधिकृत तौर पर घोषणा होने जा रही है. वर्...
आज
छत्तीसगढ़.
असल बात न्यूज़.
छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की अभी 11:00 बजे अधिकृत तौर पर घोषणा होने जा रही है. वर्तमान अध्यक्ष किरण सिंह देव का इस पद पर रिपीट होना तय माना जा रहा है और इसमें कोई शंका नहीं है. श्री सिंह देव ने कल नामांकन दाखिल किया, तो उसके बाद से उन्हें बधाइयां देने का ताता लगा हुआ है. वैसे राजनीतिक गलियारे में काफी पहले से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे ही नए प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर संभालेंगे. भारतीय जनता पार्टी अभी संगठन पर्व मनाते हुए संगठन के सभी पदों का चुनाव करा रही है, जिसके तहत लगभग सब कुछ तय होने के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है और नामांकन दाखिल किया गया है. जिसमें कुल तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. इसका परीक्षण किया जाएगा. और राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी अधिकृत तौर पर विजयी उम्मीदवार की घोषणा करेंगे. इसके लिए राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी श्री तावडे यहां पहुंच गए हैं.
इसी समय पार्टी के राष्ट्रीय प्रतिनिधि पद के सदस्यों की भी घोषणा की जाएगी. जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी,पुन्नूलाल मोहले,सुश्री सरोज पांडेय, लता उसेंडी, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक,प्रेम प्रकाश पांडेय, प्रदीप गांधी, श्रीमती केसरी ध्रुव, विक्रम उसेंडी, अजय चंद्राकर, अरुण साव, विजय शर्मा, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, राजेश मूणत, ननकी राम कंवर, गुरु बालदास, संतोष पाण्डेय, सहित कल 27 लोग सदस्य बनेंगे. जिसके लिए इन लोगों ने नामांकन जमा कर दिया है.
हम आपको बता दे की नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा एक भव्य समारोह में की जाएगी. कुशाभाऊ ठाकरे भवन में इस अवसर को विशेष बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. उम्मीद है कि इस समारोह में प्रदेश भर से लोग शामिल होंगे.