रायपुर. बीती रात घरघोड़ा ब्लॉक के कमतरा गांव में घटी एक घटना से पूरे गांव का दिल दहल गया. वजह रात में पत्नी से अनबन के बाद पति ने मां-बेट...
रायपुर. बीती रात घरघोड़ा ब्लॉक के कमतरा गांव में घटी एक घटना से पूरे गांव का दिल दहल गया. वजह रात में पत्नी से अनबन के बाद पति ने मां-बेटी को घर में आग लगाकर जला दिया. यह घटना इतनी भयावह थी कि लोग देख भी नहीं पा रहे थे. मां- बेटी का शव पूरी तरह राख में तब्दील हो गई थी. पुलिस दोनों मृतक का केवल राख चुन रही थी. इस घटना ने गांव वालों को पूरी तरह से झकझोर दिया है. घटना की सबसे दुखद पहलू यह है कि पति-पत्नी के बीच चल रही अनबन ने बिना दुनिया देखे 18 महीने के एक नन्हीं और मासूम बच्ची की घर में ही चिता जल गई. जांच में पहुंची पुलिस को मौके से केवल राख ही मिली. कमतरा के ग्रामीणों के बताए अनुसार लंबे समय से पति सुरेश गुप्ता और पत्नी चांदनी गुप्ता के बीच अनबन चल रही थी. इस वजह से पत्नी अपने मायके में ही रह रही थी. जिस रात पति ने इस घटना को अंजाम दिया उस दिन सुबह ही सामाजिक बैठक के बाद पत्नी को मायके से लेकर आया था. रात करीब 10-11 बजे के बीच जब गांव में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया तो पति ने मां बेटी को घर में ही जला दिया.
हालांकि जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक विवाद बढ़ने के बाद पति सुरेश गुप्ता 24 साल ने अपनी पत्नी चांदनी गुप्ता 20 साल को तैश में आकर पहले मार दिया होगा. इसके बाद बेटी को मार कर घर में पेट्रोल छिड़क का आग लगा दिया होगा. बाद में उसे पछतावा होगा या फिर इस घटना के डर से उसने खुद भी घर से कुछ दूरी पर स्थित महुआ पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दिया होगा. अब पुलिस की जांच में इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आने की बात कही जा रही है.
शर्ट के बांही में लगाई फांसी
जानकारी मिली है कि मृतक सुरेश गुप्ता जो शर्ट पहना था उसके एक बांही को गले में बांधा था और दूसरी बांही को पेड़ में. याने खुद की कमीज की बांही फाड़कर ही उसने फांसी लगाकर जान दे दी है. ग्रामीणों के अनुसार रात को उसने घटना को अंजाम देकर फांसी के फंदे पर लटक गया.
5 महीने पहले दुकान बंद
कमतरा गांव का रहने वाला मृतक सुरेश गुप्ता घरघोड़ा में मोबाइल का दुकान खोला था. ग्रामीणों के अनुसार इस दुकान को वह 4-5 महीने पहले बंद कर दिया था और गांव में ही कुछ छूट-फूट काम कर रहा था. कच्चा मकान में वह परिवार के साथ रहता था. हालांकि कई महीनों से मृतक की पत्नी 18 महीने की अपनी नन्हीं बच्ची को लेकर मायके में ही रहती थी. अब इस घटना के पीछे के कारणों का खुलासा तो पुलिस की जांच में ही सामने आएगी. हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी दिव्यांग पटेल ने इस घटना को पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद को ही मान रही है और इसी एंगल से आगे बढ़ रही है.