*ठगी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अफसर अली गिरफ्तार* रायपुर . असल बात न्यूज. लाखों रुपए की एडवांस पेमेंट लेने के बाद भी लेबर सप्लाई...
*ठगी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अफसर अली गिरफ्तार*
रायपुर .
असल बात न्यूज.
लाखों रुपए की एडवांस पेमेंट लेने के बाद भी लेबर सप्लाई नहीं कर ठगी करने के आरोपी को यहां पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मुंबई निवासी है तथा पीड़ित के द्वारा लेबर सप्लाई करने के लिए बार-बार करने पर उसमें अपना मोबाइल फोन तक बंद कर दिया था.
प्रकरण में प्रार्थी राहुल कुमार गर्ग के द्वारा थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी. वह सिंगापुर सिटी कोटा रोड रायपुर का निवासी है तथा रीच स्टील प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का संचालक है। प्रार्थी की कंपनी आयरन एवं स्टील के वेयरहाउस के कार्य से संबंधित है. उसे अपनी कंपनी के कार्य हेतु लेबर की आवश्यकता थी, कि इसी दौरान मुंबई निवासी अफसर अली द्वारा प्रार्थी से संपर्क कर कहा गया कि वह उसे उसके बताये अनुसार पेमेंट भेजेगा तो वह उसके वेयरहाउस के लिये लेबर सप्लाई करेगा। प्रार्थी द्वारा उसकी बातों पर विश्वास कर अफसर अली के अनुसार बताये हुए उसके कंपनी के बैंक खाता में अलग-अलग किश्तो में कुल 46 लाख 20 हजार रूपयें स्थानांतरित कर दिया गया किन्तु अफसर अली द्वारा लेबर सप्लाय नही किया गया।
पैसे वापस मांगने पर अफसर अली द्वारा टाल-मटोल करते हुए अपना फोन बंद कर दिया गया एवं लगातार घुमाता रहा। प्रकरण में धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गंज तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी की पतासाजी कर उसके छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी अफसर अली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पाया गया कि आरोपी उक्त ठगी की घटना को अंजाम देना बताया गया है।