Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शनिवार 1 फरवरी को भी होगा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नामांकन

कोंडागांव. असल बात news.     31 जनवरी 2025. जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्य तथा पंच-सरपंच के पद हेतु 1 फरवरी शनिवार के दिन भी नाम निर्दे...

Also Read


कोंडागांव.

असल बात news.  

 31 जनवरी 2025.

जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्य तथा पंच-सरपंच के पद हेतु 1 फरवरी शनिवार के दिन भी नाम निर्देशन पत्र जमा किया जा सकेगा.

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर 01 फरवरी 2025 दिन शनिवार को जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्य तथा पंच सरपंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र जमा करने की कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा 01 फरवरी 2025 को कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है।

ग्राम संडसा में 6.840 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के ग्राम संडसा में अवैध शराब संग्रहण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के निर्देशन एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बस्तर संभाग, श्री आशीष कोसम के मार्गदर्शन पर  की गई।

जिला आबकारी अधिकारी श्री डिगेश कुमार देवांगन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई इस छापेमारी में आरोपी चंदनलाल नेताम  पिता राजू नेताम, निवासी- संडसा, थाना- माकड़ी को अवैध शराब संग्रहण के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 6.840 बल्क लीटर अन्य प्रांत उड़ीसा की विदेशी मदिरा स्प्रिट जब्त की गई, जिसका बाजार मूल्य 6,840 रूपए आंका गया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) और 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है। आबकारी विभाग, कोण्डागांव ने अवैध शराब से जुड़ी शिकायतों के लिए दूरभाष नंबर 077862-42481 जारी किया है, जिस पर 24Û7 सूचना दी जा सकती है।



इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मोरजध्वज साहू, सुरेश कुमार, आबकारी आरक्षक कैलाश प्रसाद पाण्डे, नंदकिशोर बघेल, अशोक कुमार मण्डावी, भृत्य विनय बघेल और वाहन चालक राज पारेख उपस्थित रहे।