Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


धारदार गंडासा लेकर गुण्डागर्दी करने वाले 2 बदमाश 2 अपचारी बालक गिरफ्तार

असल बात न्युज  धारदार गंडासा लेकर गुण्डागर्दी करने वाले 2 बदमाश 2 अपचारी बालक गिरफ्तार सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही टी.वी.एस शो रूम में गंड...

Also Read

असल बात न्युज 

धारदार गंडासा लेकर गुण्डागर्दी करने वाले 2 बदमाश 2 अपचारी बालक गिरफ्तार

सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही

टी.वी.एस शो रूम में गंडासा लहरा कर फैला रहे थे दहशत 

आरोपीेंगणों से धारदार गंडासा़ जप्त 

                      

दुर्ग, प्रार्थी रवि शर्मा ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम 4ः30 बजे मे कुछ गुडे बदमाशं टीवीएस शेा रूम मे अंदर प्रवेश कर हाथ मे डंडा व लोहे का गंडासा हथियार लेकर एक राय हो कर मॉ बहन कि अश्लील गाली गलोैज  देकर मार देने की  घमकी देते हुए डरा धमका रहे थे, रिपोर्ट पर धारा सदर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। मामला को वरिष्ठ अधिकारी अवगत कराया गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला द्वारा चाकु बाजी एवं गुडा गर्दी करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है, एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़ एवं चाकु बाजी एवं गुडा गर्दी पर प्रतिबंध लगाने के निर्देशन प्राप्त है,

अपराध के अज्ञाम आरोपीगणो का पता चला कि आरोपीगणो को केम्प 1 छांवनी क्षत्र में देखा गया है कि सुचना पर घेराबंदी कर  पकड़ कर एक लोहे का गंडासा व बांस की लकड़ी जप्त कर नाम पुछने पर 1.दलजीत सिंह उर्फ बादल पिता संजय सिह उम्र 24 वर्ष साकिन केम्प 1 शास्त्री नगर मेहमान कोल डिपो के पास भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग 2.हरप्रीत सिंह पिता स्व. प्रताप सिंह उम्र 18 वर्ष साकिन केम्प 1 शास्त्री नगर मेहमान कोल डिपो के पास भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग एवं दो विधि से संघर्शरत अपचारी बालक को विधिवत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा, सउनि पुरन साहु प्रआर. रामनारायण यदु, आरक्षक सूर्य प्रताप, दुर्गेस राजपुत का विशेष योगदान रहा।