दुर्ग . असल बात न्यूज़. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के अंग्रेजी विभाग द्वारा को संचार कौशल वि...
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के अंग्रेजी विभाग द्वारा को संचार कौशल विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन रूसा 2.0 के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम संचार कौषल सत्र के अतिथि व्याख्याता व मुख्य वक्ता डॉ. रविषंकर पणिकर प्राचार्य बी.आई.टी कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट एण्ड साईंस रायपुर द्वारा कार्यषाला का संचालन किया गया। इस सत्र का उद्देष्य स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को व्यवसायिक व व्यवहारिक भाषा कौषल द्वारा व्यक्तित्व विकास से परिचित कराना व उनके महत्व पर प्रकाष डालना था, जिससे विद्यार्थी अपने कार्यस्थल व अपने व्यक्तित्व पर इन दक्षताओं का उपयोग भली-भांति कर सकें। कार्यषाला माननीय प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के मागर्दषन में संपन्न की गई। कार्यशाला का संयोजन डॉ. मीना मान तथा डॉ. राजश्री नायडू ने किया।
सत्र का प्रारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना से किया गया। सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष डॉ. मर्सी जॉर्ज ने अपने स्वागत भाषण से समस्त संकायों के छात्रों से आव्हान किया कि वे इस सत्र का भरपूर लाभ उठायें व विद्वान वक्ता के द्वारा दिए जाने वाले निर्देषों का अनुपालन करें।
स्वागत भाषण के पश्चात् अंग्रेजी की एम.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा यू सौम्या रेड्डी द्वारा माननीय अतिथि वक्ता का संक्षिप्त परिचय दिया। सत्र की शुरूआत डॉ. रविषंकर पणिकर ने कुछ मजेदार तथ्यों व वाक्यों के साथ किया। उच्चारण दोषों पर प्रकाष डालते हुए महत्वपूर्ण भाषा शैली व संवाद को कुछ तस्वीरों व दृष्य श्रव्य माध्यमों द्वारा रोचक पूर्ण तरीकों से प्रस्तुत किया गया। सत्र के मध्य कुछ प्रष्नावली उन्होंने छात्रों व षिक्षकों को प्रदान की तथा अपनी रूचि अनुसार रिक्त स्थानों को भरने को कहा। शब्द, भाव, अर्थ व व्यवस्थापन का खूबसूरत समायोजन करने की कला का भी प्रषिक्षण दिया गया। अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. निगार अहमद, डॉ. तरलोचन कौर अन्य व्याख्याता डॉ. सीमा पंजवानी, डॉ. मोनिका शर्मा, श्री कुंदन यादव सहित वाणिज्य विभाग से डॉ. लाली शर्मा, डॉ. प्रदीप जांगड़े तथा संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जनेन्द्र दीवान सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संकायों के विद्यार्थी उपस्थित रहें तथा बहुत सहजता व संजीदगी से संचार कौषल विषय पर रचनात्मक कार्यषाला संपन्न हुई, उसका आनंद सभी ने उठाया व लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता द्वारा विद्यार्थियों को प्रषिस्त पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया साथ ही विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ. मर्सी जॉर्ज रा माननीय मुख्य वक्ता डॉ. रविषंकर पणिकर को प्रषंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एम.ए. अंग्रेजी द्वितीय वर्ष की छात्रा सुगंधा सक्सेना द्वारा किया गया तथा वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. निगार अहमद द्वारा कार्यक्रम की सफलता पर आर्षीवचन दिया गया एवं हर्ष साहू एम.ए. अंग्रेजी द्वितीय वर्ष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यषाला का समापन हुआ।