नवा रायपुर . असल बात news. नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2024 में खाद्य औषधि, एनआईसी मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय, वन विभाग ने जबरदस्त प्रदर्शन ...
नवा रायपुर .
असल बात news.
नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2024 में खाद्य औषधि, एनआईसी मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय, वन विभाग ने जबरदस्त प्रदर्शन कर एनपीएल के प्रबल दावेदारी कर दी है. खाद्य औषधि और उच्च शिक्षा के मध्य खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए खाद्य औषधि ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए। जिसमें दुर्गा प्रसाद गावरे और तेन सिंह विनायक ने आक्रामक अंदाज में चौके और छक्के लगाकर 69 रन की पारी खेली।
एनपीएल : विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन ग्राम राखी के खेल मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में संचालनालय,मंत्रालय, निगम,बोर्ड, आयोग के कर्मचारी- अधिकारी हिस्सा ले रहे है। हर मैच को देखने बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित हो रहे है।
*नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा एवं सहसंयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है। इस वर्ष आयोजन को लेकर नवा रायपुर के शासकीय कार्यालयों में अभूतपूर्व उत्साह है।
*उच्च शिक्षा विभाग की टीम 8 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए।इस तरह उच्च शिक्षा विभाग टूर्नामेंट से बाहर हो गए।तेन सिंह ने 17 रन देकर 2 विकेट और परमेश्वर ने 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जिसके बदौलत खाद्य औषधि ने शानदार जीत हासिल की।दुर्गा प्रसाद गावरे को धुंआधार बैटिंग करने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
*दूसरा मैच पुलिस मुख्यालय और कृषि विभाग के मध्य खेला गया। पुलिस मुख्यालय की टीम तेज शॉर्ट्स लगाते हुए 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर धुंआधार बैटिंग करते हुए 102 रन बनाए। विशाल स्कोर बनाने में कमल पॉल ने 45 और बलराम ने 28 रन का योगदान दिया। कमल पॉल के आक्रामक बैटिंग के सामने कृषि विभाग के बॉलर फीके पड़ गए।
*कृषि विभाग की टीम 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 65 रन ही बना सकी। इस तरह पुलिस मुख्यालय ने शानदार जीत हासिल की। पुलिस मुख्यालय के कमल पॉल को शानदार बैटिंग करने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
*तीसरा मैच वन विभाग और संचालनालय कोष एवं लेख विभाग के मध्य खेला गया।वन विभाग ने 8 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए।जिसमें शेखर खूटे और बृजेश की जोड़ी ने 41 रन की भागीदारी निभाई।
*कोष लेखा विभाग ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 57 रन ही सकी।इस तरह वन विभाग मैच जीतकर एनपीएल में शानदार वापसी की। वन विभाग के यशवंत ठाकुर को शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
*अंतिम मैच में एनआईसी मंत्रालय और खाद्य विभाग मंत्रालय के मध्य खेला गया। एनआईसी मंत्रालय ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। जिसमें वैभव और सौरभ ने 36 रन जड़े।
*खाद्य विभाग मंत्रालय की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 53 रन हो बना सकी।एनआईसी मंत्रालय की ओर से वैभव और गौरव ने 2-2 विकेट लिए।विजेता टीम एनआईसी मंत्रालय के वैभव को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
*आज के गरिमामय आयोजन के दौरान संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू,कार्यकारी अध्यक्ष एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, बसंत कौशिक, जगदीप बजाज,लोकेश वर्मा,महेंद्र साहू, सोनाली तिड़के, बेनी राम साहू,अनिल मालेकर, संदीप वर्मा,बेनी राम साहू,विष्णु पाटेकर,राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।*