भिलाई. असल बात news. देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 का मेरिट लिस्ट जारी...
भिलाई.
असल बात news.
देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 का मेरिट लिस्ट जारी की गई है। मेरिट लिस्ट में स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय की छात्रा तृप्ति नायर एमएड तृतीय सेमेस्टर ने ब्लाक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही महाविद्यालय स्तर पर तृषा नायर एमएड तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा पायल देवांगन ने महाविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित परीक्षा है जिसमें भारतीय संस्कृति व वांग्मय साहित्य से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के मूल तथ्यों से अवगत कराना है। जिससे वे सांस्कृति तथ्यों व नैतिक मूल्यों को आत्मसात कर सके। विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला तथा विभागाध्यक्ष हिंदी डॉ. सुनीता वर्मा ने बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।