कबीरधाम,असल बात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला कबीरधाम के शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) महाराजपुर में आज एक जागरूकता ...
कबीरधाम,असल बात
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला कबीरधाम के शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) महाराजपुर में आज एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों, अध्यापकों और कर्मचारियों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन, और डीएसपी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं यातायात प्रभारी श्री प्रवीण खलखो के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के पालन, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, और शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेशों को मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया गया।
यातायात प्रभारी श्री प्रवीण खलखो ने अपने संबोधन में कहा, "यातायात सुरक्षा केवल कानून का पालन करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन और दूसरों की सुरक्षा से गहराई से जुड़ा हुआ है। हमें हमेशा हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने की आदत डालनी चाहिए।"
इस कार्यक्रम में यातायात टीम के प्रमुख सदस्य प्रधान आरक्षक श्री अनूप चंद्रवंशी, आरक्षक श्री तीरथ साहू, श्री विजय चंद्रवंशी, श्री भानु साहू, श्री पर्मानंद नेताम, श्री दीपचंद जायसवाल, श्री फेकू साहू और श्री जलेश धुर्वे ने सराहनीय भूमिका निभाई।
डाइट के प्रथम और द्वितीय वर्ष के सभी छात्र-शिक्षक एवं स्टाफ ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की और यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। इस जागरूकता अभियान से छात्रों और शिक्षकों के बीच सड़क सुरक्षा के महत्व को लेकर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
असल बात,न्यूज