भिलाई. असल बात news. डॉ.मेरीली रॉय,प्राध्यापक एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष, इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर को उनके स...
भिलाई.
असल बात news.
डॉ.मेरीली रॉय,प्राध्यापक एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष, इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर को उनके संस्मरण उपन्यास 'रीविजिटिंग टाइम टू फाइंड डैड' के लिए 'परिवार और रिश्तों' वर्ग में सर्वश्रेष्ठ उपन्यास की श्रेणी में प्रतिष्ठित 'साहित्य स्पर्श पुरस्कार 2025' से सम्मानित किया गया है। इस उपन्यास को 'किंडल संस्करण' में अमेज़न बेस्टसेलर होने का गौरव भी प्राप्त हुआ। उपन्यास एक पिता के अपने बच्चों, खास तौर पर बेटी के साथ संबंधों पर आधारित है।
एक पिता जीवित रहते हुए अपनी बेटी के लिए किस तरह स्तम्भ की तरह खड़े होकर एक प्रेरक और मार्गदर्शक की भूमिका का निर्वाह करता है और मृत्यु के बाद भी वह उसे निरंतर प्रेरित करते हुए पितृत्व का जश्न मनाता है। उल्लेखनीय है की साहित्यकार सह प्राध्यापक डॉ. मेरीली राय का पूर्व में 'डिवाइन रिलेशन' नामक काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुका है जिसे समालोचकों और पाठकों ने सराहा है । संकलन की चंद कविताएं हिन्दी में अनुदित हैं । आगामी माह नई दिल्ली में आयोजित 'विश्व पुस्तक मेला' में लेखिका डॉ. मेरीली रॉय की कृतियाँ प्रदर्शित होंगी ।