दुर्ग,असल बात दुर्ग। बोरसी कॉलोनी के नागरिकों की लंबित मांग पूरी हुई है। 25 साल पूर्व बने सिवरेज लाइन को फिर से नया बनाया जाएगा। अब बरसात मे...
दुर्ग,असल बात
दुर्ग। बोरसी कॉलोनी के नागरिकों की लंबित मांग पूरी हुई है। 25 साल पूर्व बने सिवरेज लाइन को फिर से नया बनाया जाएगा। अब बरसात में पानी निकासी की समस्या नहीं होगी। इसी प्रकार चंडी मंदिर के सामने सड़क का डामरीकरण करने विधायक गजेन्द्र यादव ने कार्यकर्त्ता और वार्डवासियो की उपस्थिति में भूमिपूजन किये। विधायक गजेन्द्र के पहल उनकी समस्या का समाधान हेतु विकास कार्य कराने नागरिकों जोरदार आतिशबाजी से स्वागत किये आभार भी जताये।
बोरसी कॉलोनी के निवासियों ने विधायक गजेन्द्र यादव से मिलकर सिवरेज लाइन की समस्या से अवगत कराये थे। बरसों पुराने बना हुआ सिवरेज जगह जगह जर्जर हो चुका है जिससे बरसात के सीजन में परेशानी होती है। इसी प्रकार चंडीमंदिर वार्ड के प्रमुख सड़क डामरीकरण करने मांग किये थे जिसे विधायक के पहल पर स्वीकृति मिलने पर भूमिपूजन किया गया।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की चंडीमंदिर वार्ड 33 में सड़क डामरीकरण तथा वार्ड 50 बोरसी कॉलोनी में 25 साल पुराने सिवरेज लाइन जो की जर्जर हो चुका है उसे फिर से नया बनाने हेतु भूमिपूजन किया। माननीय विष्णुदेव साय जी के मार्गदर्शन में आवागमन को सुगम बनाने के लिए दुर्ग की सभी सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे शहरवासियों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।
इस अवसर पर पार्षद शशि द्वारिका साहू, देवनारायण चंद्राकर, कमल देवांगन, कुलेश्वर साहू, मनीष साहू, मंडल अध्यक्ष बंटी चौहान, कमलेश फेकर, भूपेंद्र साहू, साजन जोसफ, मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, संतोष सोनी, मनोज यादव, सरस्वती साहू, कुलदीप साहू, दिनेश नलोडे, नारायण शर्मा, आसिफ अली, अविनाश राजपूत, और कुंदन साहू उपस्थित रहे।
असल बात,न्यूज