भिलाई. असल बात news. सेंट थॉमस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के उपल...
भिलाई.
असल बात news.
सेंट थॉमस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में प्राध्यापकों. एवं छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| रासेयो कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने बताया कि आज हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस का पन्द्रहवां वर्ष सफलतापूर्वक आयोजित कर रहे हैं|
महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी. एस. वर्गीस ने सभी छात्रों को निष्पक्ष एवं ईमानदारी से सभी प्रकार के चुनावों में मतदान करने के लिए प्रेरित किया| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने कहा कि आगामी महीनों में हमारे क्षेत्र में नगरीय निकायों एवं पंचायतों के चुनाव होने वाले हैं और एक युवा होने के नाते आप छात्रों का यह कर्तव्य है कि आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें| अंत में उन्होंने सभी छात्रों एवं प्राध्यापकों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव में भाग लेने की शपथ दिलाई| कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन रासेयो इकाई के मीडिया प्रभारी सोमिल द्धिवेदी ने दिया|