Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


थाना वैशाली नगर क्षेत्र के 2 पूर्व हुये हत्या के मामले का खुलासा

असल बात न्युज  थाना वैशाली नगर क्षेत्र के 2 पूर्व हुये हत्या के मामले का खुलासा पैसो का लेनदेन बना हत्या कारण 1 आरोपी को गिरफ्तार थाना वैशाल...

Also Read

असल बात न्युज 

थाना वैशाली नगर क्षेत्र के 2 पूर्व हुये हत्या के मामले का खुलासा

पैसो का लेनदेन बना हत्या कारण

1 आरोपी को गिरफ्तार

थाना वैशाली नगर एंव एन्टी क्राईम एण्ड सायबर युनिट दुर्ग की संयुक्त कार्यवाही



मृतक वरूण कुमार श्रेय अपने दोस्त कालिया के साथ जो साथ में पेंटिंग का काम करते थे, शराब पीने के लिये कचरा भट्टी जवाहर नगर गये हुये थे जो दुसरे दिन सूचना पर 108 के द्वारा जवाहर नगर शराब भट्टी के पास से एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु होने की जानकारी पर 108 द्वारा सुपेला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया है। घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र का होने से मर्ग पंचनामा कार्यवाही वैशाली नगर द्वारा किया गया। अज्ञात व्यक्ति के संबंध में जानकारी पतासाजी हेतु जरिये व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से अज्ञात मृतक व्यक्ति का फोटो वायरल किया गया, जिसमें मृतक की पहचान उसकी पत्नि संतोषी द्वारा पति वरूण कुमार श्रेय पिता ध्रूव सिंह कंवर उम्र 37 साल पता रामनगर मुक्तिधाम शीतला मंदिर के पास थाना वैषाली नगर के रूप में हुई। मृतक का पहचान करने उपरांत पंचनामा कार्यवाही कर शव परीजन को सुपुर्व किया गया, बाद पंचनामा के पी.एम. रिपोर्ट का अवलोकन किया गया।

उक्त मर्ग जांच को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा मर्ग जांच को शीघ्र निकाल करने के निर्देष प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी (रा.पु.से.), एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग हेमप्रकाश नायक (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वैशाली नगर उप निरीक्षक अमित अंदानी एंव सहयोग हेतू एसीसीयु युनिट दुर्ग प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम को निदेर्शित किया गया था। उक्त मर्ग पर गंभीरता से जांच करने के आदेश पर मर्ग जाँच से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पता चला की मृतक का दोस्त कालिया उर्फ अरथ नेताम मृतक के साथ अंतिम बार शराब पीने गया था, संदेही कालिया उर्फ अरथ नेताम हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ से पता चला कि मृतक व संदेही दोनो पेशे से पेंटिंग का काम करते थे, पेंटिंग के पैसे का लेन-देन को लेकर दोनो में विवाद हुआ था, आरोपी द्वारा मृतक को अत्यधिक मात्रा में शराब पिलाकर पंच एवं लकड़ी के डंडे से मारना बताया है क्योकि आरोपी एक श्रेष्ठ नेषनल ब, क्सर है। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना का सीन रिक्रीयेषन एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्र किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही चाना वैशाली नगर द्वारा की जा रही है।