रायपुर. छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से आज लोगों को राहत मिलने वाली है. पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के चलते आज पारा चढ़ने की सं...
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से आज लोगों को राहत मिलने वाली है. पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के चलते आज पारा चढ़ने की संभावना है. जिसके बाद कल से ठंडी फिर से बढ़ने लगेगी. प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. दो दिन के बाद 2 डिग्री की गिरावट होने की संभावना हैं. रविवार को दुर्ग सबसे गर्म रहा, यहां 32 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं सबसे कम तापमान 6.3 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ एक द्रोणिका के रूप में समुद्र तल से 3.1 किमी. और 12.6 किमी. के बीच बना हुआ है, तथा इसकी धुरी अक्षांश 20°N के उत्तर में देशांतर 67°E के साथ समुद्र तल से 3.1 किमी. ऊपर स्थित है. अगले 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राजधानी रायपुर में आज मौसम शुष्क रहेगा, आसमान खुला रहेगा। आज अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. राजधानी रायपुर में आज मौसम शुष्क रहेगा, आसमान खुला रहेगा। आज अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.