Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भिलाई के बाबा दीप सिंह नगर में 31 को जॉब फेयर, 2 हजार से अधिक नौकरियां, MLA रिकेश सेन के प्रयास से 2100 युवाओं को मिलेगी नौकरी

भिलाई,असल बात भिलाई नगर, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयास से निजी क्षेत्र की नौकरियों के लिए 2100 से अधिक पदों के लिए वैशाली नगर विधानस...

Also Read

भिलाई,असल बात




भिलाई नगर, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयास से निजी क्षेत्र की नौकरियों के लिए 2100 से अधिक पदों के लिए वैशाली नगर विधानसभा और समीपस्थ क्षेत्र के युवाओं को जॉब का एक गोल्डन चांस मिल रहा है। आपको बता दें कि बाबा दीप सिंह नगर में 31 जनवरी शुक्रवार को यह मेगा जॉब फेयर आयोजित किया गया है जिसमें शामिल होकर योग्यता अनुसार इच्छुक 2 हजार 160 युवा दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, कोरबा, महासमुंद, बलौदा बाजार, रायगढ़, बिलासपुर, बेंगलुरु, तमिलनाडु और गुजरात में नौकरी पा सकते हैं। 


वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि इस जॉब फेयर में लगभग 2 हजार से अधिक युवा अपने पसंदीदा शहर में निजी क्षेत्र में नौकरी कर सकेंगे। सभी वेकेंसी के लिए अमूमन 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट युवाओं के लिए योग्यता निश्चित है, योग्यता अनुसार युवा अपने पसंदीदा क्षेत्र में जॉब कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बैक आफिस, आफिस रिप्रेजेंटेटिव, सोशल मीडिया मैनेजर, कंटेंट राइटर, ग्राफिक्स डिजाइन, विडियो एडिटर, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, प्रोडक्शन ट्रेनी, आपरेटर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी अफसर, सिक्योरिटी गार्ड, आडिट अफसर, बिजनेस लोन अफसर, असिस्टेंट लोन अफसर, नर्सिंग स्टाफ, जनरल स्टाफ, शॉप स्टाफ, साइट सुपरवाइजर, फिल्ड अफसर, रिलेशनशिप मैनेजर जैसे अनेक पदों के लिए वेकेंसी है। उन्होंने अपील की है कि वैशाली नगर विधानसभा के अधिक से अधिक युवा इस जॉब फेयर में शामिल हों तथा अपनी योग्यता अनुसार जॉब अवश्य हासिल करें। श्री सेन ने बताया कि निजी क्षेत्र के एम्प्लायर्स से सम्पर्क कर बीडीएस कॉलेज कैम्पस बाबा दीप सिंह नगर में 31 जनवरी को इस जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा के युवा अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज के साथ अवश्य शामिल हों।

असल बात,न्यूज